scorecardresearch
 

नायब सिंह सैनी 15 अक्टूबर को हरियाणा के CM पद की ले सकते हैं शपथ

हरियाणा के नये सीएम की शपथग्रहण को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं. हालांकि, यह कार्यक्रम एक दिन आगे भी बढ़ सकता है.

Advertisement
X
Nayab Singh Saini (File Photo)
Nayab Singh Saini (File Photo)

हरियाणा में बीजेपी की बंपर जीत के बाद नायब सिंह सैनी 15 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्था की देखरेख के लिए मुख्य सचिव ने 10 सदस्यीय समिति का गठन किया है.

इस समिति की अध्यक्षता पंचकूला जिला आयुक्त करेंगे. प्रधानमंत्री और भाजपा के मुख्यमंत्रियों समेत शीर्ष भाजपा पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे. हालांकि, इस शपथ ग्रहण की तारीख को एक दिन आगे (16 अक्टूबर) भी बढ़ाया जा सकता है. यह पूरी तरह से प्रधानमंत्री की उपलब्धता पर निर्भर होगा.

सैनी ने कहा था- संसदीय बोर्ड तय करेगा CM

बता दें कि दो दिन पहले ही 9 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. हालांकि, जब पीएम मोदी से मुलाकात और अगले सीएम को लेकर जब उनसे सवाल किया गया था तो नायब सिंह सैनी ने कहा था कि यह संसदीय बोर्ड तय करेगा.

हरियाणा में बीजेपी ने जीती हैं 90 में से 37 सीटें

Advertisement

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 90 में से 48 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीट मिली है. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार राज्य में अपना कब्जा जमाया है.

मामन खान ने हासिल की सबसे बड़ी जीत

हरियाणा चुनाव में फाइट कितनी टाइट थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल पांच सीटें ही ऐसी रहीं जहां जीत-हार का अंतर 50 हजार से ज्यादा रहा. बादशाहपुर, फिरोजपुर झिरका, गढ़ी सांपला-किलोई, गुड़गांव और पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट पर जीत-हार का अंतर 50 हजार से अधिक रहा. सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के मामन खान के नाम रहा. मामन खान ने 98 हजार 441 वोट के अंतर से चुनावी बाजी जीती.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement