कुरूक्षेत्र से कांग्रेस के सांसद नवीन जिंदल के हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण सोमवार शाम उसे अपात स्थिति में उतरना पड़ा. सांसद सुरक्षित हैं.
चंडीगढ़ हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हेलीकॉप्टर अपातस्थिति में हवाई अड्डे पर उतरा. इस दौरान एक ही रनवे पर होने के कारण जेट एयरवेज का एक विमान उड़ान नहीं भर सका और गोएयर के एक विमान को दूसरे रनवे पर भेजना पड़ा.’ कुरूक्षेत्र से हेलाकॉप्टर से आ रहे जिंदल ने ट्वीट किया है कि हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी और वह सुरक्षित हैं.