कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी सांसद नवीन जिंदल से हरियाणा में खाप पंचायतों को समर्थन देने संबंधी उनकी टिप्पणियों के लिए सफाई मांगी है.
कांग्रेस महासचिव और हरियाणा मामलों के प्रभारी पृथ्वीराज चव्हाण ने संवाददाताओं से कहा ‘मैंने स्पष्टीकरण मांगा है.’ पार्टी ने यह स्पष्टीकरण तब मांगा जब पार्टी के कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने हरियाणा के कैथल में एक खाप महापंचायत में उनके कार्यों की सराहना की और समगोत्रीय शादी पर प्रतिबंध लगाने के लिए हिंदू विवाह कानून में संशोधन करने की उनकी मांग का समर्थन करने की पेशकश की.
कांग्रेस सूत्रों ने बाद में बताया कि जिंदल ने पार्टी को अपनी सफाई दे दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा ‘उन्होंने (जिंदल ने) स्पष्टीकरण दे दिया है. वह उनके समर्थन में नहीं हैं. पार्टी पहले ही इस मुद्दे पर अपना रुख साफ कर चुकी है और अब अध्याय यहीं समाप्त होता है.’