नवीन जिंदल की अगुवाई वाली जिंदल पावर मार्च, 2011 से पहले 7,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला सकती है.
फिक्की के एक सम्मेलन के दौरान जिंदल पावर के प्रबंध निदेशक आर एस शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी मार्च 2011 से पहले आईपीओ लाने की योजना है.’ विवरणिका पुस्तिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘उस पर काम किया जा रहा है. बातचीत जारी है. इस बारे में मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.’
शर्मा ने कहा कि इस बारे में जनवरी में कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक हो सकती है.
इससे पहले, कंपनी ने कहा था कि आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की छत्तीसगढ़ और झारखंड में 22,000 करोड़ रुपये की विस्तार परियोजनाओं के वित्तपोषण में किया जाएगा.
जिंदल पावर छत्तीसगढ़ विस्तार परियोजना में से 35 फीसद बिजली छत्तीसगढ़ राज्य बिजली बोर्ड (सीएसईबी) को बेचेगी, जबकि शेष बिजली लघु, मध्यम और दीर्घावधि अनुबंधों के तहत बेचेगी.