दिल्ली से सटे फरीदाबाद के अटाली गांव में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद मुस्लिम समुदाय की घर वापसी शुरू हो गई है. हिंसा के बाद कई दिनों से बल्लभगढ़ थाने में डेरा डाले हुए लोग पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के कड़े पहरे के बीच वापस लाए जा रहे हैं.
हिंसा के चलते डरे हुए लोगों को पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि उन्हें हर तरह से सुरक्षा दी जाएगी. सावधानी बरतते हुए पुलिस ने पहले ही गांव की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सब कुछ तबाह हो गया....
हिंसा में जिन लोगों के घर तबाह हुए हैं उन्हें प्रशासन ने मुआवजा देने का भी भरोसा दिया है. समुदाय के लोग बीती 25 मई से बल्लभगढ़ थाने में डेरा डाले थे. वापस अपने घरों को लौटे लोगों का कहना है कि उनका सबकुछ तबाह हो गया है. घरों में कुछ भी नहीं बचा.
बता दें कि अटाली गांव में एक धर्मस्थल के निर्माण को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. प्रशासन ने दोनों समुदायों के बीच मामला शांत कराने के लिए बुधवार को पंचायत आयोजित की.