हरियाणा के करनाल में मोबाइल शॉप के बाहर फायरिंग करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि दोनों ने एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग की थी. जिसके बाद से पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी. वहीं, अब मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के पैर में गोली लगी है.
आपको बता दें इस घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए थे. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बालसमंद के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस घटना में दोनों के अलावा कोई और तो नहीं शामिल था.
यह भी पढ़ें: आर्केस्ट्रा के मंच पर डांसर आई तो मचा बवाल... गाने की फरमाइश को लेकर बाराती-ग्रामीण भिड़े, मारपीट के साथ हुई फायरिंग
सिटी डीएसपी राजीव कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल शॉप के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था. हमारी सभी टीमें आरोपियों की तलाश के लिए काम कर रही थीं. STF हिसार जो हमारी STF यूनिट का पार्ट है. टीम ने मुठभेड़ के बाद अनिल और राहुल नामक दोनों आरोपियों कि गिरफ्तार किया है. दोनों बालसमंद के रहने वाले हैं.
दोनों ने ही मोबाइल शॉप के बाहर फायरिंग की थी. मामले की जांच की जा रही है. डीएसपी राजीव के अनुसार दोनों बाइक से मोबाइल शॉप के बाहर आए थे. मामले में शिकायतकर्ता ने एफआईआर में एक करोड़ रुपए की फिरौती का जिक्र किया है. हमारे पास सीसीटीवी भी उपलब्ध है. पुलिस हत्या और फिरौती दोनों एंगल से जांच कर रही है.
(इनपुट- कमलदीप)