खाप पंचायतें पहले की तरह दादागीरी कर रही हैं और वे अपने तुगलकी फरमान जारी करने से बाज नहीं आ रही हैं. ताजा मामला हरियाणा के नारनौल जिले का है जहां भारतीय सेना के एक जवान की खाप पंचायत के आदेश पर बुरी तरह से पिटाई हुई.
29 वर्षीय फौजी हरपाल सिंह ने पांच साल पहले अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की के साथ भागकर शादी की थी. उन दोनों ने हैदराबाद जाकर एक मंदिर में शादी की थी. बाद में जब उसका तबदला असम हो गया था तो उसने इस शादी को रजिस्टर्ड करवा लिया. पांच सालों तक वे दोनों डर से अपने गांव नहीं गए. लेकिन इस साल वे दोनों गांव पहुंचे, यह सोचकर कि गांव वाले वह सब बातें भूल गए होंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. बुधवार को हरपाल को पकड़कर पीटा गया और पूरे गांव में उसका जुलूस निकाला गया.
हरपाल ने बताया कि बुधवार को एक स्थानीय युवक उसके पास आया और उसे फुसलाकर ऐसी जगह ले गया जहां सारा गांव उपस्थित था. गांव वालों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. जब उसके दोस्त धर्मेंन्द्र ने उसे बचाना चाहा तो उसे भी पीटा गया. जब परिवार वालों को यह सब पता चला तो उन्होंने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने उसे बचाया और उसे तथा धर्मेन्द्र को मेडिकल चेक अप के लिए ले गई. हरपाल को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज हुआ.
हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया. पुलिस वालों ने कहा कि दोनों पार्टियों में समझौता हो गया है और पीड़ितों ने अपनी शिकायत वापस ले ली है. सदर पुलिस थाने के थानेदार अनिरुद्ध ने कहा कि जब दोनों पक्षों में समझौता हो गया तो पुलिस क्या करेगी.
लेकिन इससे भी ज्यादा दुखद बात तो यह है कि पंचायत प्रमुख नरेश कुमार ने कहा कि हमारे गांव में एक ही गोत्र में विवाह वर्जित है.