रोहतक में एक ही गोत्र के प्रेमी युगल की हत्या के कुछ दिन बाद ही हरियाणा में खाप पंचायतों ने जाट लड़कियों पर कड़ी पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है.
ऐसी ही दो पंचायतों ने लड़कियों के लिए ड्रेस कोड बना दिया है, इतना ही नहीं कुछ लोगों को कॉलेज जाने वाली लड़कियों पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है.
बारह बिरोहर खाप के वाइस प्रेसिडेंट राजेंद्र सिंह ने 'द हिंदू' अखबार से कहा, 'हमारा मानना है कि महिलाओं को सिर से लेकर पांव तक ढीले-ढाले कपड़ों में ढके रहना चाहिए, जिससे पुरुष उन्हें देखकर आकर्षित न हों. हमारा विचार है कि महिलाओं की खूबसूरती तब है जब केवल उनके हाथ ही दिखे. उनकी आंखें भी पर्दों में रहनी चाहिए.'
10 साल से ऊपर की लड़कियों को सलवार-कमीज की पहनने की हिदायत दी गई है, खबरों के मुताबिक उन्हें जीन्स और टी-शर्ट पहनने की इजाजत नहीं है.
ज्यादातर खाप पंचायतों के लोगों ने कहा है कि वो कॉलेज जाने वाली लड़कियों पर नजर रख रहे हैं, क्योंकि वे घर सलवार-कमीज में निकलती हैं फिर पास की दुकानों पर जाकर वेस्टर्न कपड़े पहन लेती हैं.
खाप पंचायतों ने स्कूल और कॉलेज को भी कहा है कि वे लड़के और लड़कियों की अलग बस रखें. खाप पंचायत ने कहा कि उनका लक्ष्य ऑनर किलिंग रोकना है. गौरतलब है कि 18 सितंबर को रोहतक में एक प्रेमी युगल की निर्ममता से सबके सामने हत्या कर दी गई थी. 20 साल की निधि बराक को उसके ही घर वालों ने मार डाला था, उसके बाद उन्होंने 23 वर्षीय धर्मेंद्र बराक की गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी थी. दोनों प्रेमी युगल एक ही गोत्र के थे.