पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती के अवसर पर तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद की जा रही थी, लेकिन कई बड़े नेताओं के नहीं आने से यह योजना नाकाम हो गई. हालांकि इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि यहां जब भी चुनाव होंगे तब इनेलो की ही सरकार बनेगी.
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की ओर से शनिवार को जींद में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 108वीं जयंती मनाई गई. मंच पर अभय चौटाला के अलावा प्रकाश सिंह बादल, फारूक अब्दुल्ला और केसी त्यागी मौजूद रहे. मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ भाजपा नेता और पूर्व सांसद बीरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा, 'करीब 10 साल बाद मैं यहां आपके सामने हूं. यह कांग्रेस पार्टी की साजिश थी. मेरे साथ खड़े रहने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं.' उन्होंने कहा कि यह तय है कि आगे जब भी चुनाव होंगे इनेलो की सरकार बनेगी. आप सभी से अनुरोध है कि संगठन को और मजबूत करें.
रिहाई के बाद पहली रैली
इस साल की शुरुआत में तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद से ओम प्रकाश चौटाला की पहली रैली थी. इस 'सम्मान दिवस' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, मुलायम सिंह यादव, प्रकाश सिंह बादल और एन चंद्रबाबू नायडू को आमंत्रित किया गया था, हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, मुलायम सिंह और नायडू समेत कई बड़े नेता शामिल नहीं हुए.
इसे भी क्लिक करें --- कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे पर खट्टर के मंत्री का सिद्धू पर तंज- जहं-जहं पांव पड़े संतन के...
जबकि संभावना यह जताई जा रही थी कि इनेलो के प्रमुख ओपी चौटाला की ओर से मंच से उत्तर प्रदेश और पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे के गठन का ऐलान किया जाएगा, लेकिन कई बड़े नेताओं के नहीं आने से योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी.
सम्मान दिवस समारोह में शामिल हुए जनता दल यूनाइटेड के केसी त्यागी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद रैली में शामिल होना चाहते थे. नीतीश कुमार ने ओम प्रकाश चौटाला को जब भी जरुरत होगी, हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया है.
समारोह में फारूक अब्दुल्ला ने कहा, राम सबके लिए हैं, हर धर्म के हैं, सिर्फ बीजेपी या आरएसएस के नहीं. जो लोग कहते हैं कि केवल राम ही हैं, वे देश को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं.