हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला तीसरा मोर्चा के गठन की कोशिश में जुटे हैं. आईएनएलडी चीफ ने अपने पिता और देश के उपप्रधानमंत्री रहे चौधरी देवीलाल की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया है. देवीलाल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शामिल होना था.
नीतीश कुमार देवीलाल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. इसकी पुष्टि हो गई है. देवीलाल के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह ने पुष्टि कर दी है. शनिवार को जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर और बाढ़ से निपटने की तैयारियों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
ललन सिंह ने साथ ही ये भी जोड़ा कि इस समय वायरल फीवर के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए भी मुख्यमंत्री का राज्य से बाहर जाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की जगह केसी त्यागी जींद में चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की ओर से शामिल होंगे. दरअसल, ओमप्रकाश चौटाला के पुत्र अभय चौटाला ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में आने के लिए अपनी सहमति दे दी है.
अभय चौटाला ने साथ ही ये भी कहा था कि इस मंच से तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश होगी. ऐसे में नीतीश के रुख पर सबकी नजरें टिकी थीं. नीतीश कुमार की पार्टी अभी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल है. बता दें कि 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती के अवसर पर आईएनएलडी ने बड़े कार्यक्रम का ऐलान किया हुआ है जिसमें शामिल होने के लिए सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव समेत कई दलों के नेताओं को न्योता दिया गया है.