scorecardresearch
 

गुरुग्राम: स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत, महिला अटेंडेंट के खिलाफ केस

अपनी पांच साल की बच्ची के साथ स्कूल में अश्लील हरकत होने की बात पता चलने पर गुरुग्राम में रहने वाला परिवार चौंक गया. माता-पिता ने तत्काल महिला थाने पहुंचकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज कर पुलिस ने इस केस में छानबीन शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गुरुग्राम के एक नामी निजी स्कूल की महिला अटेंडेंट पर मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगे हैं. बच्ची के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक किंडर गार्डन (KG) कक्षा में पढ़ने वाली 5 साल 6 महीने की बच्ची के पिता ने उसके स्कूल की महिला अटेंडेंट के खिलाफ बेड टच (अश्लील हरकत) करने की शिकायत सेक्टर 51 में स्थित महिला थाने में दर्ज कराई है. मामला मिलेनियम सिटी इलाके के एक निजी स्कूल का है. इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. 

दरअसल, मासूम बच्ची ने माता-पिता को बताया था कि स्कूल में बच्चों को वॉशरूम और टॉयलेट ले जाने वाली महिला अटेंडेंट छोटी बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करती है. यह बात सुनने के बाद  बच्ची के माता-पिता ने तत्काल महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई.

शुरुआती जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन से जवाब-तलब कर स्कूल के टॉयलेट कंपाउंड में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

ऐसी ही एक घटना दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 21 जुलाई को सामने आई थी. यहां कोचिंग पढ़ने जा रही 9वीं की छात्रा से पांच नाबालिग छात्रों ने छेड़खानी की थी. इसके बाद आरोपियों ने उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया था.

कोतवाली इलाके के रहने वाले छात्रा के पिता ने कहा था कि वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. उनकी 13 साल की बेटी नौवीं क्लास में पढ़ती है. आसपास के रहने वाले पांच लड़के बेटी को कोचिंग और स्कूल आते-जाते वक्त हर रोज परेशान करते थे.मकभी रास्ते में छेड़छाड़ करते थे, तो कोचिंग से निकलते वक्त उस पर छींटाकशी किया करते थे.

छात्रा के पिता का आरोप था कि करीब एक सप्ताह पहले पांचों आरोपियों ने उनकी बेटी को कोचिंग सेंटर के बाहर घेर लिया था. उसके साथ छेड़छाड़ की थी. इस दौरान एक आरोपी ने बेटी का जबरदस्ती हाथ पकड़ लिया था. उसने विरोध करने पर हाथ मरोड़ दिया था. इस छेड़छाड़ के दौरान छात्रों का एक साथी वीडियो बना रहा था. यही वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया था. आरोपियों ने बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी.

 

Advertisement
Advertisement