scorecardresearch
 

टूटी शादी और 5 साल की दोस्ती... शादीशुदा बॉयफ्रेंड ही निकला हरियाणवी मॉडल शीतल का कातिल, सामने आया अंतिम Video

शीतल की शादी कई साल पहले हुई थी, लेकिन पति से मतभेद के चलते वह अलग रहने लगी थी. वहीं सुनील कुमार, जो पानीपत का रहने वाला है, खुद भी शादीशुदा है और परिवार से अलग रहता है. ऐसे में दोनों का अकेलापन उन्हें एक-दूसरे के और करीब लाता चला गया. अब पुलिस ने शीतल की हत्या के आरोप में उसके बॉयफ्रेंड सुनील को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
हरियाणवी मॉडल शीतल जिसकी हत्या उसके साथी सुनील ने कर दी
हरियाणवी मॉडल शीतल जिसकी हत्या उसके साथी सुनील ने कर दी

हरियाणा की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शीतल उर्फ सिमी चौधरी की हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. पहले उसे गुमशुदा मानकर तलाशा जा रहा था, लेकिन जब सोनीपत में एक युवती की लाश मिली और उसकी पहचान मॉडल सिमी चौधरी के रूप में हुई, तब पुलिस को शक की दिशा साफ होने लगी.पुलिस ने शीतल की हत्या के आरोप में उसके बॉयफ्रेंड सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हरियाणवी मॉडल शीतल की चाकू से हत्या करना स्वीकार कर लिया है. आरोपी ने हत्या कर पुलिस पकड़ से बचने के लिए गाड़ी नहर में गिरने का ड्रामा भी किया. 

दोनों की शादी हो चुकी थी, लेकिन...

शीतल की शादी कई साल पहले हुई थी, लेकिन पति से मतभेद के चलते वह अलग रहने लगी थी. वहीं सुनील कुमार, जो पानीपत का रहने वाला है, खुद भी शादीशुदा है और परिवार से अलग रहता है. ऐसे में दोनों का अकेलापन उन्हें एक-दूसरे के और करीब लाता चला गया. पिछले पांच सालों से दोनों के बीच दोस्ती के साथ-साथ भावनात्मक और सामाजिक जुड़ाव बढ़ता गया. सोशल मीडिया पर भी शीतल सिमी के नाम से एक्टिव थी और अक्सर सुनील के साथ घूमने-फिरने की तस्वीरें और स्टोरीज़ शेयर करती थी. जानने वालों के अनुसार, वे अक्सर बाहर जाते, शॉपिंग करते और रेस्टोरेंट में वक्त बिताते नजर आते थे. 

अंतिम बार सुनील के साथ देखी गई थी शीतल

हत्या से पहले शीतल आखरी बार सुनील के साथ देखी गई थी. चश्मदीदों और CCTV फुटेज में भी यह बात सामने आई है कि घटना से पहले दोनों एक साथ एक कार में यात्रा कर रहे थे. वह गाड़ी भी बाद में पानीपत के पास नहर में मिली और चौंकाने वाली बात यह थी कि वह गाड़ी सुनील कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है. शीतल का शव सोनीपत जिले में बरामद हुआ. 

Advertisement

शुरू से ही सुनील पर शक था 

पुलिस को प्रारंभिक जांच में स्पष्ट संदेह हो गया था कि यह एक सोची-समझी हत्या है, और शक की सूई सीधे सुनील कुमार की ओर जा रही थी. पुलिस का मानना है कि किसी विवाद या रिश्तों में खटास के चलते यह अपराध अंजाम दिया गया .  पानीपत की उरलाना चौकी के प्रभारी अनिल कुमार ने 'आजतक' से बातचीत में कई अहम जानकारियाँ साझा कीं. उन्होंने बताया कि शीतल की लाश की पहचान के बाद सुनील को हिरासत में लिया गया है और उससे लगातार पूछताछ जारी है. सुनील के बयानों में कई विरोधाभास पाए गए हैं, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है.

गिरफ्तार सुनील

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की योजना पहले से बनाई गई हो सकती है. दोनों के बीच पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा था. शीतल का सोशल मीडिया पर बढ़ता प्रभाव और लोगों से बढ़ते संपर्क भी सुनील को पसंद नहीं आ रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े भी होते थे. शक जताया जा रहा है कि इसी झगड़े के चलते सुनील ने गुस्से में आकर या किसी गहरे मानसिक दबाव में आकर यह कदम उठाया. पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद सुनील ने नहर में गाड़ी को गिरा कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और CCTV फुटेज के आधार पर सुनील  को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस मंगलवार को आरोपी को  न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने का प्रयास करेगी.

Advertisement

परिवार और पुलिस का दर्दनाक आमना-सामना

जब शीतल की लाश सोनीपत के नागरिक अस्पताल लाई गई, तब परिवार के सदस्यों और पानीपत पुलिस के बीच आमना-सामना हुआ. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. उन्होंने मांग की कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले और मामले की निष्पक्ष जांच हो. सुनील से पूछताछ के आधार पर हत्या के कारणों और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है. पुलिस टेक्निकल टीम, मोबाइल लोकेशन, व्हाट्सएप चैट्स, कॉल रिकॉर्डिंग और गाड़ी के ट्रैकिंग डेटा के आधार पर पूरे घटनाक्रम को साफ करने में जुटी है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement