हरियाणा सरकार ने अपने अंतरजातीय विवाह योजना के तहत दी जाने वाली राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की घोषणा की है. यानी अब दूसरी जाति की लड़की या लड़के से शादी करने पर शादीशुदा जोड़े को एक लाख रुपये मिलेंगे.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय सतर्कता और निगरानी कमिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया. सीएम ने कहा, 'इस योजना की रकम में इजाफे से अंतरजातीय शादी की संख्या बढ़ेगी. इससे समाज में जातीय भेदभाव को खत्म करने में मदद मिलेगी.'
सीएम खट्टर ने जोर योजना को जन धन योजना से जोड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'लोगों तक वित्तीय सहायता बिना किसी देरी से पहुंचे इसलिए इस तरह की सहायता प्रधानमंत्री जन धन योजना के जरिए मिलनी चाहिए. विभागों को इस प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने का तरीका अपनाना चाहिए.'
गौरतलब है कि साल की शुरुआत में बिहार सरकार ने भी अंतरजातीय विवाह करने वालों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया था. राज्य सरकार की ओर से यह राशि दुल्हन के खाते में जमा करा दी जाएगी.