scorecardresearch
 

हरियाणा: गेहूं खरीद के लिए मिले 10,053 करोड़

भारतीय रिजर्व बैंक ने मौजूदा सत्र में गेहूं की खरीदी के लिए हरियाणा के लिए 10,053 करोड़ रुपये की कर्ज सीमा तय की. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. खरीदी एक अप्रैल से शुरू होगी, लेकिन बड़े पैमाने पर आवक 13 अप्रैल को बैशाखी के बाद शुरू होने का अनुमान है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय रिजर्व बैंक ने मौजूदा सत्र में गेहूं की खरीदी के लिए हरियाणा के लिए 10,053 करोड़ रुपये की कर्ज सीमा तय की. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. खरीदी एक अप्रैल से शुरू होगी, लेकिन बड़े पैमाने पर आवक 13 अप्रैल को बैशाखी के बाद शुरू होने का अनुमान है.

राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकारी की ओर से पूरी खरीदारी राज्य सरकार की एजेंसियां करेंगी. उन्होंने कहा कि रबी विपणन सत्र में करीब 65 लाख टन गेहूं खरीदी का अनुमान है.

प्रवक्ता ने कहा, 'बेमौसम भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेत में खड़ी फसलों को हुए नुकसान के कारण खरीदी लक्ष्य को 75 लाख टन से घटाकर 65 लाख टन कर दिया गया है.'

उन्होंने कहा, 'हरियाणा सरकार ने खरीदी के लिए व्यापक व्यवस्था की है. 33 फीसदी खरीदी खाद्य और आपूर्ति विभाग, 40 फीसदी खरीदी हाफेड, 15 फीसदी खरीदी हरियाणा भंडारण निगम, 10 फीसदी हरियाणा कृषि उद्योग निगम और दो फीसदी खरीदी कॉनफेड करेंगे.' खरीदी पूरे राज्य में 376 केंद्रों पर की जाएगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement