हरियाणा की मंडियों में चालू खरीद सत्र में अब तक 47.83 लाख टन गेहूं की आवक हुई. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि इनमें 47.80 लाख टन गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी एजेंसियों ने खरीदा और 2,370 टन गेहूं निजी मिलों और कारोबारियों ने खरीदा.
उन्होंने कहा कि हाफेड ने 18 लख टन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 11.95 लाख टन, भारतीय खाद्य निगम ने 6.42 लाख टन, हरियाणा ऐग्रो इंडस्ट्रीज कापरेरेशन ने 4.61 लाख टन, हरियाणा वेयरहाउसिंग कापरेरेशन ने 4.44 लाख टन और कॉन्फेड ने 2.36 लाख टन गेहूं खरीदा है.