scorecardresearch
 

पत्नी चुनाव लड़ चुकी हैं, बेटा लॉ और बेटी 12वीं की स्टूडेंट, जानिए हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी की फैमिली को

मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में नायब सिंह सैनी ने शपथ ले ली है. वह इस समय राज्य की कुरुक्षेत्र सीट से सांसद हैं. उनकी पत्नी भी राजनीति में एक्टिव हैं और चुनाव भी लड़ चुकी हैं. जानिए उनके परिवार में और कौन-कौन है.

Advertisement
X
नायब सिंह सैनी और उनकी पत्नी सुमन सैनी (फाइल फोटो)
नायब सिंह सैनी और उनकी पत्नी सुमन सैनी (फाइल फोटो)

मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद भी हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में वो पहली बार नारायणगढ़ (Narayangarh) सीट से विधायक चुने गए थे. साल 2016 में वो खट्टर सरकार में राज्य मंत्री बने और अब नायब सिंह राज्य के मुखिया बन गए हैं. नायब सैनी की पत्नी की बात करें तो वो भी राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हैं.  

नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) अंबाला (Anbala) जिले के मिर्जापुर माजरा गांव के रहने वाले हैं. वो जिस नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़कर पहली बार विधायक बने थे, वो अंबाला जिले में ही आती है. उनके मुख्यमंत्री बनने से पूरे जिला में खुशी का माहौल है. जैसे ही नायब सैनी के सीएम बनने की खबर आई, उनके समर्थक पैतृक आवास पर इकट्ठे हो गए.  

जेपी नड्डा के साथ नायब सिंह सैनी और उनकी पत्नी सुमन सैनी (फोटो: इंस्टाग्राम)
​जेपी नड्डा के साथ नायब सिंह सैनी और पत्नी सुमन सैनी (फोटो: इंस्टाग्राम)

मेरठ यूनिवर्सिटी से एलएलबी कर चुके हैं नायब सैनी 

नायब सिंह सैनी का जन्म 25 जनवरी, 1970 को हुआ था. उन्होंने साल 2010 में मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एलएलबी की थी. उनके पिता तेलुराम सैनी भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं और गांव में खेती करते हैं. वहीं माता का नाम बंतो देवी (70) है, जोकि पंजाबी हैं. लोकसभा चुनाव के एफिडेविट के अनुसार, नायब सिंह का पेशा खेती और बिजनेस है.  

Advertisement
नायब सिंह सैनी और सुमन सैनी (फोटो: इंस्टाग्राम)
नायब सिंह सैनी और सुमन सैनी (फोटो: इंस्टाग्राम)

लॉ की पढ़ाई कर रहा है बेटा  

वहीं परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी सुमन सैनी (Suman Saini) हैं, जिनसे उनकी शादी साल 2000 में हुई थी. नायब सैनी का एक बेटा अनिकेत और एक बेटी अंशिका है. बेटे की बात करें तो वो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहा है, वहीं बेटी चंडीगढ़ में भी 12वीं की पढ़ाई कर रही है. 

पिता नायब सिंह के साथ बेटा और बेटी (फोटो: इंस्टाग्राम)
पिता नायब सिंह के साथ बेटा और बेटी (फोटो: इंस्टाग्राम)

राजनीति में एक्टिव हैं नायब सैनी की पत्नी 

नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी (Suman Saini) राजनीति में सक्रिय हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में जब नायब सैनी कुरुक्षेत्र में चुनाव लड़ रहे थे, उस समय उनकी पत्नी नारायणगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार भी कर रही थीं. इसके अलावा साल 2022 में बीजेपी की टिकट पर वो जिला परिषद का चुनाव लड़ चुकी हैं, हालांकि इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस समय वो बीजेपी की अंबाला जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं.  

बीजेपी की टिकट पर जिला परिषद का चुनाव लड़ चुकी हैं सुमन सैनी (फोटो: इंस्टाग्राम)
बीजेपी की टिकट पर जिला परिषद का चुनाव लड़ चुकी हैं सुमन सैनी (फोटो: इंस्टाग्राम)

कितनी है नायब सिंह सैनी की संपत्ति? 

2019 लोकसभा चुनावों में नायब सिंह सैनी की ओर से दिए एफिडेविट के मुताबिक, उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. नायब सिंह और परिवार के पास कुल 54.85 लाख रुपये की चल संपत्ति और तीन करोड़ की अचल संपत्ति है. इसमें 2.48 करोड़ रुपये के मिर्जापुर गांव और पंचकूला में घर शामिल हैं. वहीं 55 लाख रुपये की खेती की जमीन है. नए सीएम के पास एक इनोवा और एक दूसरी गाड़ी भी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement