हाईटेक शहर, गुरुग्राम कई नामों से जाना जाता है. कोई इसे साइबर सिटी कहता है तो कोई हाईटेक सिटी कहता है. कोई इसे मिलिनियम सिटी कहता है लेकिन बारिश आते ही इस शहर का रूप-रंग-स्वरूप सबकुछ बदल जाता है. कल रात गुरुग्राम में बारिश हुई और चंद घंटे के बाद ही इस हाईटेक सिटी का सिस्टम चरमरा गया. जगह-जगह पानी भर गया है. सड़क पर, सर्विस लेन में, अंडरपास में हर तरफ पानी भर गया और गुरुग्राम की पुरानी कहानी फिर से याद आने लगी.
गुरुग्राम में एक रात में ही शहर के कई हिस्से स्विमिंग पुल में तब्दील हो गए. SPR रोड पर अचानक सड़क धंस गई और वहां से गुजर रहा ट्रक गड्ढे में फंस गया. ये हादसा रात दस से 11 बजे के बीच हुआ. दरअसल, यहां जलजमाव होता था, इसलिये पाइप लाइन डाली गई थी. करीब 15 दिन पहले सीवर लाइन डाली गई थी और अब ठीक उसी जगह पर सड़क धंस गई है.
जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अजय कुमार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सभी निजी और कॉर्पोरेट संस्थानों से अनुरोध है कि वे 10 जुलाई 2025 को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दें. ये हाल उस शहर का है, जो हाईटेक है, आईटी हब है, लाखों नौकरियों देता है और अरबों की कमाई करता है लेकिन सरकार इस शहर को जैसे डुबाने पर तुली है.
बता दें कि गुरुग्राम की हर साल की यही कहानी है. बारिश आती है और पूरे शहर में पानी का जमावडा हो जाता है. लगता है कि अगले साल शायद तस्वीर बदल जाए. लेकिन ये ख्याली पुलाव बनकर रह जाता है. इस बार भी ऐसा ही हो रहा है.