scorecardresearch
 

गुरुग्राम: OLX पर लग्जरी कारों का विज्ञापन देकर लोगों से करते थे ठगी, पति-पत्नी गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों पर ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर लग्जरी कारों का विज्ञापन देकर लोगों से लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है.

Advertisement
X
गुरुग्राम में लोगों से ठगी करने के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार. (Photo: Representational )
गुरुग्राम में लोगों से ठगी करने के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार. (Photo: Representational )

गुरुग्राम पुलिस ने एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों पर ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर लग्जरी कारों का विज्ञापन देकर लोगों से लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी के मुताबिक आरोपी जगमीत सिंह और अमृता कौर सेक्टर 77 स्थित पालम हिल्स सोसाइटी के एक फ्लैट में साथ रहते थे और 50000 रुपये मासिक किराया देते थे.

पुलिस ने कहा कि दोनों ने अपराध की कमाई से गहने खरीदे, जिन्हें बाद में उन्होंने दिल्ली में बेचकर अपनी विलासितापूर्ण जीवनशैली का खर्च उठाया. यह गिरफ्तारी एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा 1 अप्रैल को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद हुई. जिसमें कहा गया था कि उससे फॉर्च्यूनर कार के लिए 50000 रुपये अग्रिम राशि मांगी गई थी, लेकिन बाद में उसके साथ धोखाधड़ी की गई.

यह भी पढ़ें: 1930 हेल्पलाइन का झांसा देकर करता था ठगी, साइबर फ्रॉड पीड़ितों को फिर बना रहा था शिकार, हुआ गिरफ्तार

ऐसे बनाते थे लोगों शिकार

पुलिस ने बताया कि साइबर अपराध पश्चिम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और गुरुवार को जोड़े को गिरफ्तार कर लिया गया. एसीपी (साइबर) प्रियांशु दीवान ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने धोखाधड़ी के ऐसे 15 मामलों को कबूल किया है. वे ओएलएक्स पर लग्जरी कारों के विक्रेताओं से संपर्क करते थे. इसके बाद मूल विज्ञापन हटाने के लिए एक छोटी सी रकम देते थे और फिर खरीदारों को ठगने के लिए गाड़ियों को फिर से मालिक के रूप में सूचीबद्ध करते थे.

Advertisement

अमृता धोखाधड़ी की योजना बनाती और विज्ञापन अपलोड करती, जबकि जगमीत सौदे को अंजाम देता था. जगमीत पहले भी इसी तरह के अपराधों के लिए अलग-अलग धोखाधड़ी के मामलों में  भोंडसी जेल में 30 दिन और जालंधर जेल में 45 दिन रह चुका है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ धोखाधड़ी के छह अन्य मामले पहले से ही दर्ज हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement