scorecardresearch
 

गुड़गांव: एंबिएंस पार्क के वाटर रिजर्व में डूबने से छात्र की मौत

दिल्ली से सटे गुड़गांव के एंबिएंस पार्क में बने वाटर रिजर्व में डूबने से 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई. मृतक का नाम रूपेश है जो नाथुपुर के पूर्व सरपंच का बेटा है.

Advertisement
X
इसी वॉटर रिजर्व में डूबकर हुई रूपेश की मौत
इसी वॉटर रिजर्व में डूबकर हुई रूपेश की मौत

दिल्ली से सटे गुड़गांव के एंबिएंस पार्क में बने वाटर रिजर्व में डूबने से 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई. मृतक का नाम रूपेश है जो नाथुपुर के पूर्व सरपंच का बेटा है.

घटना गुड़गांव बॉर्डर पर स्थित एंबिएंस मॉल के पीछे एंबिएंस सोसाइटी में बने तलाबनुमा पार्क की है. दरअसल पूरा मामला रविवार सुबह का है जब रूपेश अपने कुछ दोस्तों के साथ एंबिएंस पार्क घूमने गया था जहां अचानक पैर फिसलने से वो वॉटर रिजर्व में गिर गया और उसकी मौत हो गई.

रूपेश की मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजनों ने एंबिएंस प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. छात्र के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि गहरे वॉटर रिजर्व के आसपास सुरक्षा के लिए कंपनी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं और ना ही आपात स्थिति से निपटने के लिए कोई व्यवस्था की गई है. पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

हालांकि गुड़गांव में ये कोई पहला हादसा नहीं है. पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं जिसमें प्रबंधन की लापरवाही से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. लेकिन गुड़गांव प्रशासन और पुलिस के सुस्त रवैये से ऐसे हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है.

Advertisement
Advertisement