दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सुसरालवालों के जुल्म की एक और दर्दनाक खबर सामने आयी है. ससुरालवालों ने अपनी बहू और उसके 2 बच्चों को नहर में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. इस हादसे में महिला तो बच गई लेकिन उसकी ढाई साल की एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि दूसरी बच्ची की अभी नहर में तलाश की जा रही है. पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस फरीदाबाद की आगरा केनाल में बच्ची की तलाश में जुटी है. दरअसल ओल्ड फरीदाबाद की रहने वाली सीमा की शादी 6 साल पहले तिलपत के रहने वाले संदीप से हुई थी. सीमा के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही सीमा को दहेज़ के लिए परेशान किया जाता था. हर बार उससे पैसे की डिमांड की जाती थी. आरोप है कि उनसे एक गाडी़ और 5 लाख रुपये की मांग की जाती थी.
परिवार के मुताबिक कई बार इस मामले में पंचायत हुई पर ससुराल वाले नहीं सुधरे. पिछले कुछ समय से फिर मारपीट बढ़ गयी थी, जिसके चलते रविवार को पंचायत होनी थी. सीमा के परिवारवालों के मुताबिक शनिवार सुबह सीमा के ससुराल वाले उसे तिलपत से लेकर निकले और फिर दोनों बच्चियों के साथ आगरा केनाल में फेंक दिया. आस-पास के लोगों ने सीमा को तो निकाल लिया पर तब तक दोनों बच्चियां पानी में बह गईं. बाद में पुलिस ने एक बच्ची की लाश को बरामद कर लिया, जबकि दूसरी बच्ची की तलाश जारी है. सीमा की हालत को देखते हुए उसे अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया है.
सीमा के भाई पवन पाराशर ने बताया कि वो हर समय पैसे मांगते थे और 2 बेटियां होने के बाद तो उनके जुल्म और ज्यादा बढ़ गए. पुलिस ने सीमा के परिवारवालों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. हालांकि पुलिस की पहली प्राथमिकता दूसरी बच्ची को निकालने की है.