scorecardresearch
 

हरियाणा के युवा रणजी विकेटकीपर की दुर्घटना में मौत, ट्रैक्‍टर ने कुचला

हरियाणा के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 25 वर्षीय क्रिकेटर संदीप सिंह की शुक्रवार को एक दुर्घटना में मौत हो गई. संदीप के गृहनगर मुंडाल में यह घटना हुई, जहां ट्रैक्टर से कुचलकर उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हरियाणा के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 25 वर्षीय क्रिकेटर संदीप सिंह की शुक्रवार को एक दुर्घटना में मौत हो गई. संदीप के गृहनगर मुंडाल में यह घटना हुई, जहां ट्रैक्टर से कुचलकर उनकी मौत हो गई.

संदीप इस सेशन में हरियाणा टीम के रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे. वे राज्य की सीनियर टीम के लिए 15 प्रथम श्रेणी, 11 लिस्ट ए और 16 T20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने हरियाणा के लिए अंतिम मैच 2012 में बड़ौदा के खिलाफ लाहली में खेला था.

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष और हरियाणा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने कहा, ‘वे अपने गांव में युवाओं को फुटबाल टूर्नामेंट के लिए पिच तैयार करने में मदद करने की कोशिश कर रहे थे. वे मैदान को बराबर करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अचानक ट्रैक्टर फिसल गया और संदीप के उपर चढ़ गया.’

Advertisement
Advertisement