scorecardresearch
 

Haryana Crime: मां और बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर 10वीं के छात्र को मारी गोली

पलवल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर 10वीं के छात्र को गोली मार दी. पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन व मां के साथ उपले लेकर घर की तरफ जा रहे था, तो रास्ते में 8 से 9 लड़कों ने उसकी मां और बहन के साथ बदतमीजी शुरू कर दी. विरोध करने पर उसे गोली मार दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

हरियाणा के पलवल में 10वीं के छात्र की गोली मारकर घायल करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग को गोली मारी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया.

थाना चांदहट के एसएचओ प्रभारी दलबीर सिंह के बताया कि घायल लोकेश 10वीं का छात्र है. वह 22 फरवरी को शाम के करीब पांच बजे अपनी बहन व मां के साथ उपले लेने के लिए प्लॉट पर आया था. जब वो उपले लेकर घर की तरफ जा रहे थे तो 8 से 9 लड़कों ने उसकी मां और बहन के साथ बदतमीजी शुरू कर दी. जब उसने इसका विरोध किया तो बुलट पर सवार एक लड़के ने उसे जान से मारने की नियात से गोली चला दी. जो उसके हाथ में लगी और वो जमीन पर गिर गया. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. 

छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग को मारी गोली

पुलिस ने बताया कि नाई नंगला गांव के कपिल नाम के शख्स ने फोन पर उन्हें सूचना दी कि उसके भतीजे लोकेश को गोली लगी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक घायल अशोक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा चुका था.

Advertisement

पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया अन्यों की तलाश में जुटी

गोली चलाने वाले लड़के की पहचान कोकन के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी कोकन समेत आठ के खिलफ आईपीसी की धारा 148, 149, 307, 509 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement