scorecardresearch
 

फरीदाबाद: पुलिस थाने में देर रात घुसे 200 लोग, पुलिसवालों से की मारपीट

दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद इलाके में बुधवार देर रात एक पुलिस थाने में पुलिसवालों से मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जाता है कि ओल्ड फरीदाबाद थाने में 150-200 के करीब हमलावर अचानक घुस आए और उन्होंने जमकर हंगामा किया व पुलिसवालों से मारपीट की.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद इलाके में बुधवार देर रात एक पुलिस थाने में पुलिसवालों से मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जाता है कि ओल्ड फरीदाबाद थाने में 150-200 के करीब हमलावर अचानक घुस आए और उन्होंने जमकर हंगामा किया व पुलिसवालों से मारपीट की.

घटना के बाद से ही पूरे जिले के पुलिस अधि‍कारी थाना पहुंच गए. पुलिस एक व्यवसाई के पुत्र के अपहरण की सूचना के बाद उसे आरोपियों से छुड़ाकर थाने लाई थी, जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस थाना पर ही हमला बोल दिया.

आरोप है कि हमलावर खुद को एक केंद्रीय मंत्री का रिश्तेदार बता रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि केंद्रीय मंत्री के नाम लिए जाने के बाबत पुलिस फिलहाल जांच की बात कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement