scorecardresearch
 

हरियाणा में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर एडवाइजरी जारी, जनता से की गई ये अपील

हरियाणा सरकार ने 7 मई को होने वाली सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए एडवाइजरी जारी की है. जनता से फोन चार्ज रखने, आपातकालीन किट तैयार करने और सायरन संकेतों को समझने की अपील की गई है. ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट, सुरक्षित स्थान पर रुकना और अफवाह न फैलाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा गया है.

Advertisement
X
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर व्यापक एडवाइजरी जारी (फोटो- AI)
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर व्यापक एडवाइजरी जारी (फोटो- AI)

हरियाणा सरकार ने 7 मई 2025 को प्रस्तावित सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर व्यापक एडवाइजरी जारी की है. इसका उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति के दौरान नागरिकों को तैयार करना और अफरा-तफरी की स्थिति से बचाव सुनिश्चित करना है.

ड्रिल से पहले की तैयारी

राज्य सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपना मोबाइल फोन और पावर बैंक चार्ज रखें. एक आपातकालीन किट भी तैयार रखें, जिसमें बैटरी या सौर ऊर्जा से चलने वाली टॉर्च, रेडियो, वैध पहचान पत्र, सूखा राशन, पानी और आवश्यक दवाएं शामिल हों. लोगों को सायरन सिग्नल को समझने की अपील की गई है कि लंबा निरंतर सायरन अलर्ट, छोटा सायरन ऑल क्लियर संकेत होगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में भी युद्ध जैसे हालातों की तैयारी... इन 50 जगहों पर शाम 4 बजे होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल

सुरक्षित क्षेत्र तय करें

घरों में किसी सुरक्षित कमरे या तहखाने को आश्रय स्थल के रूप में चिन्हित करने को कहा गया है. परिवार के सभी सदस्यों के साथ 1-2 मिनट में उस स्थान पर पहुंचने का अभ्यास करें.

Advertisement

मॉक ड्रिल के दौरान सावधानियां

शाम 7 से 8 बजे तक लिफ्टों का प्रयोग न करें. ब्लैकआउट की स्थिति में सभी लाइटें बंद रखें, खिड़कियों से दूर रहें और टीवी/फोन का उपयोग न करें. वाहन चला रहे लोग सड़क किनारे रुककर लाइट बंद करें.

मॉक ड्रिल के बाद

लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. सामान्य गतिविधियां तभी शुरू करें जब प्रशासन की ओर से निर्देश मिले. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और अपने आस-पास के बच्चों-बुजुर्गों को समझाएं कि यह सिर्फ़ एक तैयारी थी. वहीं, अस्पताल और नर्सिंग होम को एक्टिव सेवाओं से छूट दी गई है, लेकिन उन्हें भी सतर्कता बरतने को कहा गया है. ड्रिल का मूल उद्देश्य है नागरिकों को आपदा प्रबंधन के लिए सजग करना और किसी भी संकट में शांतिपूर्ण एवं संगठित प्रतिक्रिया को प्रोत्साहित करना.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement