scorecardresearch
 

नूंह में बड़ा पुलिस एक्शन: 23 बांग्लादेशी गिरफ्तार, अवैध रूप से घुसे और ईंट-भट्टे पर करने लगे थे मजदूरी

पुलिस के अनुसार, सदर थाना नूंह की टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया.

Advertisement
X
मेवात के नूंह इलाके से 23 बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए हैं.
मेवात के नूंह इलाके से 23 बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए हैं.

हरियाणा के नूंह इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग जिले के एक गांव में स्थित ईंट-भट्टे पर मजदूरी कर रहे थे और अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, सदर थाना नूंह की टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया. बाजडका गांव के बिहारी ईंट-भट्टे से इन सभी बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि ये लोग बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रहे थे.

दस्तावेजों की हो रही है जांच

पुलिस ने सभी गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ये लोग भारत में कब और कैसे अवैध रूप से दाखिल हुए. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग लंबे समय से वहां मजदूरी कर रहे थे.

अवैध घुसपैठियों पर सख्त रुख

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पुलिस ने स्थानीय ईंट-भट्टा मालिकों और अन्य व्यवसायियों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं.

सतर्कता और कार्रवाई की अपील

पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि बिना सत्यापन के मजदूर रखने वाले मालिकों पर भी कार्रवाई हो सकती है. इससे पहले भी कई इलाकों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

कानूनी प्रक्रिया शुरू

पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध तरीके से भारत में रहने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement