देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ से स्थिति प्रभावित है. गुजरात में लगातार बारिश से कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग ने नौ जिलों में रेड अलर्ट और सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गुजरात के जूनागढ़ से आयी तस्वीरें बता रही हैं कि बारिश और बाढ़ से तबाही क्या होती है. जूनागढ़ में लगातार बारिश से पूरा शहर पानी में डूब गया है. सड़कें कई फीट पानी में हैं, गाड़ियां तैर रही हैं.