सूरत के मजूरा इलाके में स्थित फ़ायर ब्रिगेड की तीन मंज़िला इमारत को जब ध्वस्त किया गया तो सड़क पर ट्रैफिक की सामान्य आवाजाही हो रही थी. जबकि बिल्डिंग सड़क के किनारे ही स्थित है. देखिये कैसे पलक झपकते बिल्डिंग जमींदोज हो गई और धूल का गुबार छा गया. सूरत महानगर पालिका और बिल्डिंग गिराने वाले ठेकेदार की लापरवाही साफ़ देखी जा सकती है, इस तरह से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. देखें सूरत शहर में एक जर्जर इमारत को ध्वस्त करने का वायरल वीडियो. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The 30-year-old building of Majura gate fire station residential quarters was demolished on Tuesday, resulting in a massive cloud of dust covering the large area. Watch the video for more information.