आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन के लिए एतिहासिक दिन है. संसद भवन को अब एडवांस बनाने की तैयारी है. आजादी के 75 वें साल में संसद सत्र की शुरुआत नयी बिल्डिंग में होगी. भारत की संसद भवन का खाका तैयार हो चुका है. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि- पुराने भवन को लगभग 100 वर्ष हो गए हैं. लोकतंत्र की लंबी यात्रा भी तय हुई है. देश-दुनिया में नए परिवर्तन हो रहे हैं. इसलिए अपने संवैधानिक दायित्वों को निभाने के लिए नए भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. देखें वीडियो.
Historic day for India, as PM Narendra Modi lays the foundation stone of the new parliament building in New Delhi. Parliament building almost completed 100 years. Lok Sabha Speaker Om Birla explains why the country needs a new parliament building. Watch the video to know more.