सूरत शहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की दसवीं मंजिल की खिड़की से लटकने की घटना के दौरान दमकलकर्मियों ने सूझबूझ और तत्परता से उन्हें बचाया. घटना आज सुबह सुबह हुई जब नितिनभाई अडिया 10वीं मंजिल पर घर की खिड़की के पास सो रहे थे और अचानक गिर पड़े, उनका पैर 8वीं मंजिल पर लगी ग्रिल में फंस गया. फायर कंट्रोल रूम को कॉल मिलते ही विभिन्न फायर स्टेशन की टीम जल्दी मौके पर पहुंची. देखें बुजुर्ग को कैसे किया गया रेस्क्यू.