प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर यह बात फिर से चर्चा में आई कि '15 में से 12 कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्षों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम का ही चयन किया था.' इसके बावजूद वे देश के पहले प्रधानमंत्री नहीं बन सके. राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने भी भारत के लौहपुरुष को सलामी देते हुए पुष्प वर्षा की.