scorecardresearch
 

गुजरात की विजय रूपाणी सरकार का फैसला- 65 हजार शिक्षकों को मिलेगा पुराना 4200 पे ग्रेड

गुजरात सरकार ने प्राइमरी शिक्षकों के पे ग्रेड को 4200 रुपए से घटाकर 2800 रुपए करने वाले अपने आदेश को वापस ले लिया है. जिसके चलते राज्य के 65 हजार से अधिक शिक्षकों को फायदा होगा.

Advertisement
X
विजय रूपाणी (फोटो- PTI)
विजय रूपाणी (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 65 हजार शिक्षकों को मिलेगा पुराना 4200 पे ग्रेड
  • आदेश तुरंत लागू करने का दिया गया है निर्देश
  • शिक्षक काफी समय से कर रहे थे आंदोलन

गुजरात की विजय रूपाणी सरकार ने प्राइमरी शिक्षकों के पे ग्रेड को 4200 रुपए से घटाकर 2800 रुपए करने वाले अपने आदेश को वापस ले लिया है. जिसके चलते राज्य के 65 हजार से अधिक शिक्षकों को फायदा होगा.

बता दें कि 4200 पे ग्रेड के मुद्दे को लेकर शिक्षक काफी समय से आंदोलन कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया था. गुजरात सरकार का यह फैसला शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों की सीएम विजय रूपाणी की साथ हुई बैठक के बाद आया. इस बैठक में डिप्टी सीएम नितिनभाई पटेल और शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा भी मौजूद थे. 

अब गुजरात में प्राइमरी शिक्षकों को 4200 पे ग्रेड के हिसाब से ही वेतन मिलता रहेगा. क्योंकि, गुजरात सरकार ने आज 25 जून 2019 को जारी हुए शिक्षा विभाग के पत्र को रद्द करने का निर्णय लिया है. इससे पहले इस पत्र को 16 जुलाई 2020 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था, जिसमें शिक्षकों के पे ग्रेड को 4200 रुपए से घटाकर 2800 रुपए किया गया था. 

फिलहाल, सीएम रूपाणी ने शिक्षा विभाग को वित्त विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग के परामर्श से नया आदेश तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है. जिससे राज्य के 65 हजार शिक्षकों को फायदा होगा. 

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि गुजरात में प्राइमरी शिक्षकों को दो दशक से ज्यादा समय से 4200 पे ग्रेड के हिसाब से वेतन मिल रहा था. लेकिन बीते साल सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि साल 2010 के बाद भर्ती किए गए शिक्षकों को 9 साल की सर्विस के बाद पहला उच्च वेतन मानक 2800 पे ग्रेड के हिसाब से वेतन मिलेगा. बस इसी के बाद शिक्षक आंदोलन कर लगे और 4,200 ग्रेड पे वापस करने की मांग करने लगे, जिसे आज मान लिया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement