scorecardresearch
 

Ahmedabad: स्टेडियम में महिला ने पुलिसकर्मी को पीटा, IPL Final के दौरान हुआ बवाल

Ahmedabad News: नरेंद्र मोदी स्टेडियम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यहां एक महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर रही है. महिला ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी क्यों की, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी नशे में था. वहीं, ज्वाइंट कमीश्नर ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
महिला ने पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट
महिला ने पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक महिला और पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई होती दिख रही है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी नशे में धुत था. इस घटना के सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए है.

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना था. मगर, बारिश के चलते यह मुकाबला नहीं हो पाया. इसी दौरान स्टैंड्स में बैठी महिला ने पुलिसकर्मी को पीटा.  

महिला ने पुलिसकर्मी को पीटा

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फैंस अपनी सीट पर बैठे हैं और मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. अचानक महिला अपनी सीट से उठती है और पुलिसकर्मी को धक्के देती है और वह आगे वाली सीट पर गिर जाता है.

फिर वह खड़ा होता है और चुपचाप निकलने की कोशिश करता है. मगर, महिला से उसे फिर से धक्का देकर नीचे गिरा देती है. पुलिसकर्मी उठता है और बिना किसी को कुछ कहे जाने लगता है. महिला फिर उसे पकड़ने की कोशिश करती है, लेकिन इस बार पुलिसकर्मी बचकर निकलने में कामयाब हो जाता है.

Advertisement

IPL मैच के दौरान हुई यह घटना

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अहमदाबाद ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीरज बडगुजर का कहना है कि यह वीडियो हमने सोशल मीडिया में देखा है. ऐसी आशंका है कि पुलिसकर्मी नशे में है.

इस मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. महिला ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी क्यों की इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. 

रविवार को बारिश के चलते नहीं हो पाया था मैच

बता दें, चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का फाइनल रविवार को रात 11 बजे अगले दिन के लिए टाल दिया गया था. लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार को टॉस तक नहीं हो पाया था. यह मुकाबाल अब रिजर्व डे यानी सोमवार को खेला जाएगा. 

Advertisement
Advertisement