scorecardresearch
 

जहां कभी पीएम मोदी ने बेची थी चाय, अब पर्यटन स्थल बनेगी वह दुकान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडनगर में जिस चाय की दुकान पर अपने बचपन में चाय बेचा करते थे, उसे पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री ने इसी दुकान पर बेची थी चाय, निरीक्षण करते पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल.
प्रधानमंत्री ने इसी दुकान पर बेची थी चाय, निरीक्षण करते पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडनगर में जिस चाय की दुकान पर अपने बचपन में चाय बेचा करते थे, उसे पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा. बताया जाता है कि पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी इसके लिए कार्य योजना पर कार्य कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक पर्यटन मंत्रालय इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल बनाने की रणनीति तैयार करनें में गंभीरता से जुटा है. बताया जाता है कि केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस स्थल का दौरा किया है और इसके मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए दुकान को शीशे से कवर करने के निर्देश दिए हैं.

tourism_pm_modi_shop_090219055522.jpeg

विभागीय सूत्रों की मानें तो चाय की इस दुकान के मूल स्वरूप से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. बताया जाता है कि पर्यटन विभाग की योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाने की है.

Advertisement

विभाग को उम्मीद है कि पीएम मोदी के बचपन की यादों को सहेजे इस दुकान को देखने बड़ी संख्या में देश-विदेश के लोग पहुंचेंगे. इसे बस विकसित और संरक्षित करने की आवश्यकता है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का बचपन गरीबी में गुजरा था. वह स्वयं भी कहते रहे हैं कि उन्होंने वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेची. 2014 के लोकसभा चुनाव में तब की सत्ताधारी कांग्रेस के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चाय वाला संबोधित किया था.

Advertisement
Advertisement