scorecardresearch
 

आतंकी हमले में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाएंगे सूरत के उद्योगपति, वीडियो जारी कर किया ऐलान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश का दिल दहला दिया है. इस हमले में मारे गए लोगों के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए अब समाजसेवी और सूरत के उद्योगपति महेश सवानी ने एक सराहनीय पहल की है. सवानी ने ऐलान किया है कि वह इस हमले में अनाथ हुए सभी बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएंगे- चाहे वे किसी भी राज्य या बोर्ड से हों.

Advertisement
X
सूरत के उद्योगपति महेश सवानी. (Screengrab)
सूरत के उद्योगपति महेश सवानी. (Screengrab)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे. इन मौतों ने कई परिवारों को बेसहारा और बच्चों को अनाथ बना दिया है. इस दर्दनाक हादसे के बाद अब देशभर से मदद के हाथ बढ़ने लगे हैं.

इसी कड़ी में सूरत के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी महेश सवानी ने एक बड़ा मानवीय कदम उठाते हुए उन बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है, जिन्होंने इस आतंकी हमले में अपने माता-पिता को खो दिया है. महेश सवानी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि वह पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और बच्चों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उनका पीपी सवानी ग्रुप उठाएगा.

यहां देखें Video

वीडियो में महेश सवानी ने बताया कि चाहे मृतकों के बच्चे देश के किसी भी राज्य से क्यों न हों, वे किसी भी बोर्ड (CBSE, GSEB या अन्य) में पढ़ रहे हों, उनकी स्कूली शिक्षा से लेकर नीट, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और ग्रेजुएशन तक का खर्च पीपी सवानी स्कूल और पीपी सवानी यूनिवर्सिटी उठाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनके ग्रुप की यह श्रद्धांजलि होगी, उन सभी के लिए जिन्होंने आतंकी हमले में जान गंवाई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आतंकवादी के बच्चे'... NDPS बेल केस में पहलगाम हमले का जिक्र, वकील ने बताया- आरोपी के बच्चों को मिल रही धमकियां

महेश सवानी को गुजरात में एक संवेदनशील और समाजसेवी उद्योगपति के रूप में जाना जाता है. जिन परिवारों ने अपने कमाने वाले सदस्यों को खो दिया है, उनके लिए यह ऐलान एक उम्मीद की किरण है. शिक्षा के माध्यम से इन बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने की पहल वाकई एक प्रेरणादायक कदम है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement