उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से गुजरात के सूरत बारडोली आम के बगीचे की रखवाली करने के लिए लाए गए 48 वर्षीय सुरेश कुमार वर्मा को आम के बगीचे के मालिकों ने आम चोरी करने के आरोप में बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आम के बगीचे के मालिकों ने फ़ोन कर आम चोरी के बदले 50 हज़ार रुपए की मांग की थी.
बताया जाता है कि सुरेश कुमार वर्मा सूरत के बारडोली में स्थित एक आम के बगीचे में रखवाली के लिए आए थे. सुरेश कुमार वर्मा की हत्या उन्हीं लोगों ने मिलकर कर दी जिन्होंने आम की रखवाली के लिए बुलाया था. जानकारी के अनुसार वर्मा को आम चोरी के आरोप में पांच लोगों ने मिलकर पेड़ में बांधकर तब तक पीटा, जब तक मौत नहीं हो गई.
यह भी पढ़ें: UP: हथौड़े से मारकर हत्या, बोरे में भरकर शव नहर में फेंका, पूर्व प्रेमिका ने पति और भतीजे के साथ मिलकर किया मर्डर
मारते समय आम के बगीचे के मालिकों ने सुरेश वर्मा के घर वालों को फोन कर के 50 हज़ार रुपये की मांग की थी. मालिकों का कहना है कि वर्मा ने 50 हजार रुपये के आम की चोरी करके बिक्री की थी. वहीं, हत्या के बाद आरोपियों ने सुरेश कुमार वर्मा के शव को कामरेज इलाके में एक नहर में फेंक दिया था.
इसके बाद आरोपियों ने मृतक के परिवार को गुमराह करने की कोशिश की. आरोपियों ने परिजनों से कहा कि वर्मा यहां से भाग गए थे. इतना ही नहीं, आरोपियों ने खुद सुरेश कुमार वर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई थी, ताकि अपने अपराध पर पर्दा डाला जा सके. हालांकि, बारडोली ग्रामीण पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक पड़ताल में ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हो गया.
फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की तत्परता का ही नतीजा है कि इस हत्याकांड में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस हिरासत में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, जिससे इस नृशंस घटना की पूरी सच्चाई सामने आ गई है. इस घटना को लेकर सुरेश कुमार वर्मा के परिवार और उनके जानने वालों में मातम छाया हुआ है.