गुजरात के खेड़ा की चकलासी के प्राथमिक स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा गया कि स्कूल को छोड़कर सभी टीचर्स और प्रिंसिपल गायब थे. बाद में पता चला कि उमेदपुरा के भीखा उमेदना कुवा प्राइमरी स्कूल के शिक्षक पुरानी छात्रा की सगाई के मौके पर शामिल होने गए थे. इस दौरान स्कूल में कोई टीचर या स्टाफ नहीं था.
गांव के एक जागरूक नागरिक ने विद्यालय में शिक्षकों को उपस्थित नहीं देखकर वीडियो बनाया. बाद में उसे वायरल कर दिया था. स्कूल में सभी कक्षाओं की जांच करने पर एक भी शिक्षक स्कूल में नहीं मिला. इतना ही नहीं, प्राचार्य भी स्कूल में उपस्थित नहीं थे.
स्टाफ रूम भी खाली मिला था. हालांकि, कार्यालय में ताला लगा हुआ था. इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल भूमिकाबेन पटेल से बात की गई, तो उन्होंने अपनी लापरवाही स्वीकार नहीं की. उल्टा, उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि स्कूल के नजदीक में ही एक पुरानी छात्रा की सगाई का कार्यक्रम था.
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद में डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, सामने आया खौफनाक CCTV फुटेज
प्रिंसिपल ने कहा- 10 मिनट में लौट आए थे
उसने सभी टीचर्स को निमंत्रण दिया था. उसके पिता नहीं हैं, तो बिना पिता की लड़की के सगाई में हम उसे आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे. हम खाना खाने के लिए वहां नहीं रुके थे. हमने सिर्फ उसकी सगाई के मौके पर उसे आशीर्वाद दिया और 10 मिनट में ही वापस आ गए थे.
उन्होंने कहा कि गांव में लोक संपर्क करना भी जरूरी है. उसके लिए ऐसे अच्छे प्रसंग में हाजिरी देनी भी अनिवार्य है. हम स्कूल के बड़े छात्र को सभी बच्चों की जिम्मेदारी देकर निकले थे. हां, यह हमारी भूल है कि सभी बच्चों को अकेले छोड़कर हम सब लोग निकल गए थे.
शिक्षकों की गलती नहीं, हम उनके साथ- पूर्व सरपंच
इस मामले में पूर्व सरपंच अंबालाल वाघेला ने कहा कि हमारे यहां पर एक बेटी की सगाई का कार्यक्रम था. स्कूल के समय पर ही सभी शिक्षक वहां पर पहुंचे थे. 10 मिनट में ही वह सब आशीर्वाद देकर वहां से निकल गए. जिसने भी यह वीडियो वायरल किया है, उसने गलत किया है. यह सब शिक्षक को परेशान करने के लिए किया गया है. इसमें शिक्षक की कोई गलत नहीं है. अगर शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है, तो हम शिक्षकों के साथ हैं.
शिक्षकों को दिया गया नोटिस- शिक्षा अधिकारी
इस मामले में जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी पीआर वाघेला ने कहा कि मामले की जांच टीपीओ को सौंप दी गई है. सभी शिक्षकों को नोटिस भी दे दिया गया है. स्कूल के सभी शिक्षक एक साथ स्कूल से नहीं जा सकते.