scorecardresearch
 

गुजरात: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में चोरी, 12 दिन में 12 लाख से ज्यादा का सामान उड़ाया

नवसारी के डीएसपी एसवाय राय ने बताया कि पकड़े गए इन चोरों के साथ अन्य तीन चोरों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल टैंपो सहित चोरी के लोहे के एंगल और रॉड भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement
X
पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी.
पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपियों से पूछताछ में जुटी नवसारी ग्रामीण पुलिस
  • आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन परियोजना में चोरों ने सेंध लगा दी है. नवसारी जिले के नसीलपुर गांव के पास चल रहे प्रोजेक्ट में सेक्शन-2 से पिछले 12 दिनों से चोर लोहे और स्टील के सामानों की चोरी कर रहे थे. शिकायत के बाद नवसारी ग्रामीण पुलिस एक्टिव हुई और लोहे के प्लेट और अन्य सामान चुराने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि ये प्रोजेक्ट पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है.

दक्षिण गुजरात में अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का काम फिलहाल जोरों पर है, नवसारी के पडघा, नसीलपुर, कछोल में बुलेट ट्रेन परियोजना का काम चल रहा है. यहां पिल्लर को खड़ा करने और उन पर गर्डर लगाने का काम किया जा रहा है. प्रोजेक्ट के निर्माणस्थल से 23 मार्च से अब तक लोहे की प्लेट, एंगल, रॉड, स्टील पॉप प्लेट, कप लॉक, स्टील चैनल की बड़े पैमाने पर चोरी की जा रही थी. 

नवसारी इलाके में बुलेट ट्रेन के पिलर्स बनाए जा रहे हैं.

कर्मचारी ने देखा तो हुआ खुलासा

प्रोजेक्ट स्थल पर काम कर रहे एक कर्मचारी ने एक टैंपो और एक सफेद रंग की कार में कुछ अज्ञात लोगों को देखा. अज्ञात लोगों ने निर्माणस्थल से लोहे के चैनल और TMT रॉड चुरा कर उन्हें टैंपो में लोड कर दिया, लेकिन जैसे ही उन्होंने कर्मचारी को देखा, टैंपो छोड़कर कार में सवार हुए और वहां से भाग निकले. इसके बाद कर्मचारी ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. 

Advertisement

घटना को लेकर नवसारी ग्रामीण थाने में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने मोके से टैंपो जब्त कर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया. इस दौरान नसीलपुर गांव के पास स्क्रेप का कारोबार करने वाले मोहम्मद मूसा रावत और इमरान शेख को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ के दौरान चोरी का गुनाह कबूल लिया. 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पिछले 12 दिनों में अब तक कुल 12.5 लाख रुपये के लोहे के सामान की चोरी कर चुके हैं. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. 

चोरों की निशानदेही पर बरामद सामान.

2023 तक परियोजना पूरी होगी

बता दें कि देश की ये पहली बुलेट ट्रेन 12 स्टेशनों पर रुकने वाली है और महाराष्ट्र, दादरा, नागर हवेली और गुजरात से होते हुए गुजरेगी. लेकिन महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है. इसी वजह से वहां अभी तक जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा नहीं किया गया है. लेकिन फिर भी उम्मीद जताई जा रही है कि 2023 तक इस परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा. 

(इनपुट- रौनक जैन)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement