लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को गुजरात में बड़ा झटका लगा है. यहां कांग्रेस के सीनियर विधायक सीजे चावड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. चावड़ा वीजापुर सीट से विधायक थे. कांग्रेस ने गुजरात में 17 सीटों पर जीत हासिल की थी. अब राज्य में कांग्रेस के 15 विधायक ही रह गए हैं.
सीजे चावड़ा से पहले खंभात सीट से विधायक चिराग पटेल ने कांग्रेस छोड़ी थी. सीजे चावड़ा 2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह के खिलाफ गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. सीजे चावड़ा को पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बाघेला का करीबी भी माना जाता है. चावड़ा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस उत्तरी गुजरात में और कमजोर होगी.
चावड़ा ने आजतक से बातचीत में कहा, कांग्रेस के नेता समय-समय पर गलत बयानबाजी करते हैं और सरकार का विरोध करते रहते हैं, जोकि ठीक नहीं है. कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए, जोकि गलत थे. मेरा अलावा कांग्रेस के कई नेताओं में नाराजगी है.
चावड़ा ने की पीएम मोदी की तारीफ
उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में G20 का सफल आयोजन हुआ है, देश सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहा है. गुजरात के दो नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश को वैश्विक फलक पर आगे बढ़ा रहे है, ऐसे में उन्हें नुक़सान पहुंचाना ठीक नहीं है. पीएम मोदी का काम करने का तरीका शानदार रहा है. विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद अब में अपने क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और अगली विकास की राजनीति तय करूंगा.
तीन बार विधायक बन चुके हैं सीजे चावड़ा
कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सीजे चावड़ा तीन बार के विधायक रह चुके हैं. वो साल 2002 में पहली बार विधायक बने थे और 2007 में चुनाव हार गए थे. उसके बाद 2017 में गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक बने थे. उसके बाद 2019 में अमित शाह के खिलाफ गांधीनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. पिछले विधानसभा चुनाव में मेहसाणा के वीजापुर से जीतकर चावड़ा फिर विधायक बने. वो पेशे से वेटरनरी डॉक्टर हैं और गुजरात सरकार में अधिकारी थे.
AAP के एक विधायक ने भी दिया इस्तीफा
कांग्रेस के दो विधायकों के अलावा एक महीना पहले आम आदमी पार्टी के विसावदर सीट से विधायक भूपत भयानी ने भी इस्तीफा दिया था, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के गुजरात में चार विधायक ही रह गए हैं. गुजरात विधानसभा में बीजेपी के 156, कांग्रेस के 15, आम आदमी पार्टी के 4, समाजवादी पार्टी का एक और तीन निर्दलीय विधायक हैं.