scorecardresearch
 

गर्मी के बीच तालाब में शावकों की मस्ती... गिर के जंगल में शेर के बच्चों का वीडियो वायरल

गुजरात में गर्मी के बीच गिर जंगल से मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शेर के शावक पानी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. डेडकड़ी रेंज में टूरिस्ट ने इस नजारे को मोबाइल में कैद कर लिया. इसमें देखा जा सकता है कि जंगल के राजा के बच्चे तालाब में उछल-कूद और खेल करते दिखते हैं. शेरों की अदाएं सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.

Advertisement
X
पानी में खेलते दिखे शावक. (Screengrab)
पानी में खेलते दिखे शावक. (Screengrab)

गुजरात के जूनागढ़ से एक अनोखा वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. यहां गिर के डेडकड़ी रेंज से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर के बच्चे पानी में मस्ती कर रहे हैं. चिलचिलाती गर्मी के बीच जहां इंसान स्विमिंग पूल या नदियों की ओर भागते हैं, वहीं जंगल के ये शेर भी ठंडक पाने के लिए पानी में खूब मजे कर रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटे से तालाब में कई शावक मस्ती में डूबे हुए हैं. वे एक-दूसरे को पानी में गिराने की कोशिश कर रहे हैं, उछल-कूद कर रहे हैं और पूरी तरह से बेफिक्र होकर खेल रहे हैं. वहीं पास में ही एक शेरनी ध्यानपूर्वक बैठी है, मानो अपने बच्चों की देखरेख कर रही हो.

यहां देखें Video

वन विभाग अधिकारियों ने कहा कि यह वीडियो डेडकड़ी रेंज का है और हाल ही में शूट किया गया है. किसी पर्यटक ने जंगल सफारी के दौरान इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद किया. वन विभाग के अनुसार, इस तरह की मस्ती शेरों के शावकों के बीच आम बात है, लेकिन ऐसे क्षण कैमरे में कभी-कभार ही कैद हो पाते हैं.

यह भी पढ़ें: UP: इटावा सफारी पार्क में शेरों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए मिस्ट तकनीक का इस्तेमाल, अन्य वन्यजीवों को भी मिल रही है राहत

Advertisement

गिर जंगल करीब 1412 वर्ग किलोमीटर में फैला है, अब लगभग 3500 वर्ग किलोमीटर तक विस्तार पा चुका है. शेरों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गिर के जंगलों में अब 891 शेर हैं, जिसमें बड़ी संख्या में शावक भी शामिल हैं. गर्मी के मौसम में ये शेर आमतौर पर झाड़ियों या खुले मैदानों की बजाय जल स्रोतों के पास दिखाई देते हैं, जहां वे ठंडी हवा और पानी का आनंद लेते हैं.

जूनागढ़ में हाल ही में बिन मौसम बारिश भी हुई है, जिसके कारण उमस और तापमान दोनों बढ़े हैं. ऐसे में शेरों का पानी में उतरना स्वाभाविक है। वन विभाग का कहना है कि पर्यटक जब ऐसे दृश्य देखते हैं, तो उन्हें जंगल की असली खूबसूरती और जीवन का अनुभव होता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement