गुजरात के नवसारी जिले के वांसदा तालुका स्थित कपडवंज गांव में एक तेंदुए ने घर में घुसकर दहशत फैला दी. शिकार की तलाश में आए इस तेंदुआ ने चार ग्रामीणों को घायल कर दिया. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने उसे बेहोश कर पिंजरे में कैद किया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना 11 जुलाई की सुबह कपडवंज गांव में हुई, जहां खेतों के बीच बने एक घर में तेंदुआ घुस आया. उस वक्त घर में चार पुरुष मौजूद थे. तेंदुए ने हमला कर चारों को घायल कर दिया. हालांकि घायल अवस्था में भी घरवालों ने साहस दिखाते हुए घर के दरवाजे बंद कर दिए, जिससे तेंदुआ घर के भीतर ही कैद हो गया. घायलों को तुरंत वांसदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीमें नवसारी, डांग और वलसाड से मौके पर पहुंचीं. करीब 40 कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें डार्ट गन की मदद से तेंदुए को बेहोश किया गया. ऑपरेशन करीब 5 घंटे चला. इसके बाद तेंदुए को पिंजरे में सुरक्षित कैद किया गया और जंगल में छोड़ने की तैयारी की गई.
स्थानीय वन अधिकारी जेडी राठौड़ भी मौके पर थे. तेंदुआ शिकार की तलाश में गांव की तरफ आया था. इस क्षेत्र में तेंदुओं की गतिविधियां पहले भी देखी गई हैं और समय-समय पर हमले होते रहे हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वन्यजीव दिखने पर तुरंत सूचना दें और खुद से कोई कार्रवाई न करें. गांव में तेंदुए के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.