scorecardresearch
 

घर में घुसे तेंदुए ने 4 लोगों पर किया अटैक, फिर 5 घंटे की मशक्कत के बाद ऐसे हो सका रेस्क्यू

गुजरात के नवसारी जिले के गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ शिकार की तलाश में घर में घुस आया. तेंदुआ ने चार लोगों को घायल कर दिया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पांच घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को tranquilize कर पिंजरे में कैद किया गया.

Advertisement
X
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू. (Photo: Screngrab)
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू. (Photo: Screngrab)

गुजरात के नवसारी जिले के वांसदा तालुका स्थित कपडवंज गांव में एक तेंदुए ने घर में घुसकर दहशत फैला दी. शिकार की तलाश में आए इस तेंदुआ ने चार ग्रामीणों को घायल कर दिया. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने उसे बेहोश कर पिंजरे में कैद किया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना 11 जुलाई की सुबह कपडवंज गांव में हुई, जहां खेतों के बीच बने एक घर में तेंदुआ घुस आया. उस वक्त घर में चार पुरुष मौजूद थे. तेंदुए ने हमला कर चारों को घायल कर दिया. हालांकि घायल अवस्था में भी घरवालों ने साहस दिखाते हुए घर के दरवाजे बंद कर दिए, जिससे तेंदुआ घर के भीतर ही कैद हो गया. घायलों को तुरंत वांसदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें: शामली: पेड़ पर चढ़ते वक्त हाईटेंशन तार की चपेट में आई मादा तेंदुआ, करंट लगने से मौत, फॉरेस्ट ऑफिस में हुआ अंतिम संस्कार

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीमें नवसारी, डांग और वलसाड से मौके पर पहुंचीं. करीब 40 कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें डार्ट गन की मदद से तेंदुए को बेहोश किया गया. ऑपरेशन करीब 5 घंटे चला. इसके बाद तेंदुए को पिंजरे में सुरक्षित कैद किया गया और जंगल में छोड़ने की तैयारी की गई.

Advertisement

स्थानीय वन अधिकारी जेडी राठौड़ भी मौके पर थे. तेंदुआ शिकार की तलाश में गांव की तरफ आया था. इस क्षेत्र में तेंदुओं की गतिविधियां पहले भी देखी गई हैं और समय-समय पर हमले होते रहे हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वन्यजीव दिखने पर तुरंत सूचना दें और खुद से कोई कार्रवाई न करें. गांव में तेंदुए के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement