scorecardresearch
 

पति की मौत पर नौकरी और 25 लाख दिलाने का दिया झांसा... फर्जी विधायक बनकर महिला से ठगे 18 लाख

गुजरात के जूनागढ़ में पुलिस ने फर्जी विधायक बनकर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस आरोपी ने एक महिला को झांसा दिया था कि वह उसके पति की जगह उसकी नौकरी लगवा देगा, साथ ही 25 लाख की मदद भी दिलाएगा. ये झांसा देकर उसने महिला से 18.50 लाख रुपये ठग लिए थे.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

गुजरात के जूनागढ़ में एक व्यक्ति फर्जी तरीके से विधायक (Fake MLA) बनकर लोगों को रौब दिखाता रहा. फर्जी तरीके से विधायक बनकर लोगों को झांसे में लेता था और फिर उनसे रुपये ऐंठता था. इसके खिलाफ पांच लोगों ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. एसपी ने जांच कमेटी बना दी है.

जानकारी के अनुसार, बीते 5 दिसंबर को फर्जी MLA बनकर घूमने वाले राजेश जाधव को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कई खुलासे हुए. फर्जी MLA राजेश जाधव के खिलाफ अब तक चार मामले दर्ज हो चुके हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी फर्जी तरीक से MLA बनकर लोगों से ना सिर्फ ठगी करता था बल्कि लूटता भी था. इसको लेकर उसके खिलाफ कई केस दर्ज किए जा चुके हैं. 

पति की मौत पर नौकरी और 25 लाख दिलाने का दिया झांसा... फर्जी विधायक ने महिला से ठगे 18 लाख

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश जाधव कोराेना काल से इस तरीके से लोगों को ठग रहा है. उसने फर्जी MLA बनकर एक महिला की पति की मृत्यु के बाद उसे सहायता दिलाने और नौकरी का लालच देकर काफी पैसे ठग लिए.

मानावदर की महिला के साथ फर्जी विधायक ने की थी ठगी

मानावदर में कोरोना के दौरान एक महिला के पति की मौत हो गई थी. इसके बाद आरोपी उस महिला से मिला और खुद को विधायक बताते हुए 25 लाख रुपये की मदद दिलाने के साथ ही पति की जगह नौकरी दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद उसने महिला से 18.50 लाख रुपये ऐंठ लिए.

Advertisement

जब से इस फर्जी विधायक को पुलिस ने पकड़ा है, तब से कई लोग केस दर्ज कराने के लिए सामने आ चुके हैं. पुलिस का कहना है कि अब ये पता लगाया जा रहा है कि फर्जी MLA बनकर आरोपी ने धौंस जमाते हुए कितनों के साथ धोखाधड़ी की. पुलिस के अनुसार, आरोपी राजेश जादव के खिलाफ अब तक चार मामले दर्ज हुए हैं. इस मामले की जांच के लिए जूनागढ़ एसपी हर्षद मेहता ने टीम गठित की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement