गुजरात के जूनागढ़ में एक व्यक्ति फर्जी तरीके से विधायक (Fake MLA) बनकर लोगों को रौब दिखाता रहा. फर्जी तरीके से विधायक बनकर लोगों को झांसे में लेता था और फिर उनसे रुपये ऐंठता था. इसके खिलाफ पांच लोगों ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. एसपी ने जांच कमेटी बना दी है.
जानकारी के अनुसार, बीते 5 दिसंबर को फर्जी MLA बनकर घूमने वाले राजेश जाधव को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कई खुलासे हुए. फर्जी MLA राजेश जाधव के खिलाफ अब तक चार मामले दर्ज हो चुके हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी फर्जी तरीक से MLA बनकर लोगों से ना सिर्फ ठगी करता था बल्कि लूटता भी था. इसको लेकर उसके खिलाफ कई केस दर्ज किए जा चुके हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश जाधव कोराेना काल से इस तरीके से लोगों को ठग रहा है. उसने फर्जी MLA बनकर एक महिला की पति की मृत्यु के बाद उसे सहायता दिलाने और नौकरी का लालच देकर काफी पैसे ठग लिए.
मानावदर की महिला के साथ फर्जी विधायक ने की थी ठगी
मानावदर में कोरोना के दौरान एक महिला के पति की मौत हो गई थी. इसके बाद आरोपी उस महिला से मिला और खुद को विधायक बताते हुए 25 लाख रुपये की मदद दिलाने के साथ ही पति की जगह नौकरी दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद उसने महिला से 18.50 लाख रुपये ऐंठ लिए.
जब से इस फर्जी विधायक को पुलिस ने पकड़ा है, तब से कई लोग केस दर्ज कराने के लिए सामने आ चुके हैं. पुलिस का कहना है कि अब ये पता लगाया जा रहा है कि फर्जी MLA बनकर आरोपी ने धौंस जमाते हुए कितनों के साथ धोखाधड़ी की. पुलिस के अनुसार, आरोपी राजेश जादव के खिलाफ अब तक चार मामले दर्ज हुए हैं. इस मामले की जांच के लिए जूनागढ़ एसपी हर्षद मेहता ने टीम गठित की है.