scorecardresearch
 

Gujarat: हार्दिक पटेल का छलका दर्द, बोले- कांग्रेस में मेरी हालत ऐसी, जैसे नए दूल्हे की नसबंदी करा दी

Hardik Patel Nasbandi Remark: हार्दिक पटेल ने कांग्रेस में उनकी उपेक्षा पर दर्द जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में मेरी स्थिति एक नए नवेले दूल्हे की है, जिसकी नसबंदी करा दी गई है.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल (File Photo)
हार्दिक पटेल (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हार्दिक पटेल ने कहा- फैसला लेने से पहले नहीं ली जाती सलाह
  • राहुल गांधी की मौजूदगी में हार्दिक ने ली थी कांग्रेस की सदस्यता

Hardik Patel Nasbandi Remark: गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. उन पर 2015 में हुए पाटीदार आंदोलन के दौरान हिंसा का आरोप है. कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनका चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. लेकिन लगातार हो रही उपेक्षा के चलते अब हार्दिक का दर्द बाहर आ गया है. उन्होंने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है.

हार्दिक पटेल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया. हार्दिक ने कहा कि पार्टी में मेरी स्थिति एक नए नवेले दूल्हे की है, जिसकी नसबंदी करा दी गई है. हार्दिक ने खोडालधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष और पावरफुल पाटीदार नेता नरेश पटेल पर कोई फैसला लेने में देर करने पर भी कांग्रेस पर सवाल उठाया. हार्दिक पटेल ने कहा कि यह पूरे समुदाय का अपमान है. बता दें कि नरेश पटेल को राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.

नरेश पटेल पर हार्दिक ने कहा कांग्रेस 2022 के चुनावों के लिए नरेश पटेल को शामिल करना चाहती है. मुझे उम्मीद है कि वे 2027 के चुनावों के लिए नए पटेल की तलाश नहीं करेंगे. पार्टी उन लोगों का उपयोग क्यों नहीं करती है, जो उसके पास पहले से हैं?

Advertisement

हार्दिक पटेल ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि मुझे PCC (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) की किसी भी बैठक में आमंत्रित नहीं किया जाता है. कोई फैसला लेने से पहले मुझसे सलाह नहीं ली जाती है. हार्दिक ने कहा कि उनके पद पर होने का क्या मतलब है? हार्दिक ने कहा कि हाल ही में 75 नए महासचिवों और 25 नए उपाध्यक्षों की घोषणा की गई. इस फैसले से पहले मुझसे सलाह तक नहीं ली गई कि क्या मुझे लगता है कि लिस्ट से कोई मजबूत नेता गायब तो नहीं है?

गुजरात के पिछले चुनावों से पहले भाजपा सरकार के खिलाफ सफल आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल को 2020 में कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.राहुल गांधी ने खुद उन्हें कांग्रेस में शामिल किया था. हार्दिक इससे पहले भी कोई प्रमुख पद नहीं दिए जाने पर अपनी निराशा व्यक्त कर चुके हैं. हार्दिक ने कांग्रेस को चेतावनी दी कि पार्टी ने पाटीदार आंदोलन के कारण 2015 के स्थानीय निकाय और 2017 के विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने 2017 में 182 सदस्यीय सदन में 77 सीटें जीती थीं.

हार्दिक ने सवाल किया कि चुनावों में अच्छे प्रदर्शन के बाद क्या हुआ. कांग्रेस में ही कई लोगों को लगता है कि पार्टी ने मेरा सही इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि लोगों को पार्टी में उनसे खतरा महसूस हुआ. 
इस मसले पर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि वह हार्दिक के साथ उनकी टिप्पणी के बारे में बात करेंगे, जबकि इस बात से इनकार किया कि पार्टी नरेश पटेल पर फैसले को लेकर परेशान थी.

Advertisement
Advertisement