इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जैसे दल जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस के नेता एक के बाद एक भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उसे देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस को चुनाव से पहले ही संकटों का सामना करना पड़ेगा. अब खबर आ रही है कि कांग्रेस विधायक अश्विन कोटवाल पार्टी से नाराज हैं.
कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक खेड़ब्रह्मा से विधायक अश्विन कोटवाल हाल ही में गांधीनगर में कांग्रेस द्वारा आयोजित आदिवासी सम्मेलन से दूर रहे थे. अश्विन कोटवाल की गैर मौजूदगी को उनकी पार्टी से नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही अश्विन कोटवाल इन दिनों चल रही विधानसभा में भी शामिल नहीं हो रहे हैं.
सुखराम राठवा को विपक्ष का नेता बनाए जानें से नाराज हैं कोटवाल
माना जा रहा है कि सुखराम राठवा को विपक्ष के नेता बनाए जाने को लेकर कोटवाल नाराज हैं. अश्विन कोटवाल के करीबी लोगों का कहना है कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अश्विन कोटवाल आगामी 6 अप्रैल को अपने समर्थकों के साथ सीआर पाटिल की मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इस दौरान कोटवाल बीजेपी की सदस्यता लेंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता ने किया यह दावा
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता हेमांग वसावडा का कहना है कि अश्विन कोटवाल पार्टी के दिग्गज नेता हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में भी कोटवाल कांग्रेस पार्टी के साथ ही रहेंगे. वसावडा ने कहा कि पार्टी कोटवाल की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है की कोटवाल को मनाने के लिए कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने उसने मुलाकात की है.
जानिए अश्विन कोटवा को
कोटवाल खेडब्रह्मा विधानसभा के वर्ष 2007, 2012 और 2017 के चुनावों में सतत जीत दर्ज कर विधायक चुने गए हैं. इसके अलावा वह विजयनगर तहसील पंचायत के अध्यक्ष भी हैं.