scorecardresearch
 

गुजरात: अहमदाबाद-राजकोट हाइवे पर टकराए 4 ट्रक, आग लगने से 2 की मौत

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर और एम्बुलेंस की गाड़िया मौके पर पहुंचीं. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और ट्रैफिक को मैनेज किया गया है.

Advertisement
X
गुजरात में भीषण सड़क हादसा (तस्वीर: Meta AI)
गुजरात में भीषण सड़क हादसा (तस्वीर: Meta AI)

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद-राजकोट हाइवे पर चार ट्रकों के बीच टक्कर के बाद बड़ा हादसा हो गया. एक्सिडेंट की वजह से आग लग गई. इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई की खबर है. इसके अलावा एक शख्स घायल भी हुआ है. यह हादसा बावला और बडोदरा के बीच भमासरा के पास हुआ.  

वडोदरा की तरफ कपड़े लेकर जा रही आइसर ट्रक का ड्राइवर लापरवाही से ड्राइव कर रहा था. इसी बीच उसका वाहन (GJ36 X 7077) बेकाबू होकर रोड के डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ से जा रही तीन ट्रकों से टकरा गया. 

टक्कर के बाद अचानक लगी आग
 
बेकाबू आइसर ट्रक दूसरी तरफ जाकर बावला की तरफ से आ रही ट्रक (GJ11 VV 8127), उसके पीछे आ रही आइसर ट्रक (GJ11 VV 8555) से टकरा गई. इन दोनों ट्रकों में चावल की बोरियां लोड थीं. इसके अलावा तीसरी बल्कर ट्रक (GJ32 T 9030) थी, जिसमें सीमेंट लोडेड था. चार ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई. 

आग लगने के बाद आइसर ट्रक (GJ36 X 7077) के ड्राइवर और केबिन में मौजूद एक शख्स की जलकर मौत हो गई. इसके अलावा GJ11 VV 8127 नंबर की ट्रक का ड्राइवर जिग्नेश घायल है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. GJ36 X 7077 नंबर की ट्रक में कपड़े का रोल था, जो हादसे में जल गया. इसकी वजह से बाकी की ट्रकों में भी आग लग गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: अहमदाबाद में ट्रक चालक ने नशे में टू-व्हीलर सवार नाना-नातिन को कुचला, दोनों की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर और एम्बुलेंस की गाड़िया मौके पर पहुंचीं. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और ट्रैफिक को मैनेज किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement