scorecardresearch
 

सूरत के डायमंड कारोबारियों की मांग, ड्रीम सिटी में बने सूरत डायमंड बुर्स में शराब बेचने की मिले छूट

करीबन 3500 करोड़ की लागत से बनी दुनियां की सबसे बड़ी बिल्डिंग सूरत डायमंड बुर्स बिल्डिंग के सफल होने का सपना सूरत के डायमंड कारोबारी देख रहे हैं. सूरत डायमंड बुर्स के मीडिया कन्वीनर और डायमंड कारोबारी दिनेश भाई नावडिया ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि गुजरात सरकार ने जिस तरह से गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में शराब की बिक्री और पीने पर छूट दी है वह सराहनीय है.

Advertisement
X
ड्रीम सिटी में बने सूरत डायमंड बुर्स में शराब बेचने की छूट की मांग
ड्रीम सिटी में बने सूरत डायमंड बुर्स में शराब बेचने की छूट की मांग

शराबबंदी वाले गुजरात में अब चारों तरफ शराब की चर्चा हो रही है. गुजरात सरकार ने गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में शराब पीने और बेचने पर छूट दे दी है. इसके बाद गुजरात के अलग-अलग इलाकों में शराब छूट करने की डिमांड हो रही है. गुजरात सरकार के गिफ्ट सिटी में शराब पर छूट देने के फ़ैसले का सूरत डायमंड बुर्स से जुड़े डायमंड कारोबारी भी स्वागत कर रहे हैं. उनका कहना है कि गांधीनगर की गिफ्ट सिटी की तरह सूरत में बनी ड्रीम सिटी में भी इस तरह की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए जिससे डायमंड की खरीद फरोख्त के लिए विदेश से आने वाले वायर्स को हॉस्पिटैलिटी दी जा सके.

PM मोदी ने कुछ दिन पहले किया था उद्घाटन
गुजरात के सूरत में भी सरकार ने ड्रीम सिटी के नाम से गांधीनगर की गिफ्ट सिटी की तरह जगह चिन्हित की है. सूरत की इसी ड्रीम सिटी में दुनियाँ की सबसे बड़ी बिल्डिंग सूरत डायमंड बुर्स बनी है जिसका उद्घाटन कुछ दिन पहले ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. अमेरिका की पेंटागन से भी बड़ी सूरत डायमंड बुर्स में 4200 ऑफिस है.
 
करीबन 3500 करोड़ की लागत से बनी दुनियां की सबसे बड़ी बिल्डिंग सूरत डायमंड बुर्स बिल्डिंग के सफल होने का सपना सूरत के डायमंड कारोबारी देख रहे हैं. सूरत डायमंड बुर्स के मीडिया कन्वीनर और डायमंड कारोबारी दिनेश भाई नावडिया ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि गुजरात सरकार ने जिस तरह से गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में शराब की बिक्री और पीने पर छूट दी है वह सराहनीय है. गुजरात सरकार के फैसले का वह स्वागत करते हैं. समय के साथ इस चीज की कई क्षेत्रों में जरूरत है. 

Advertisement

गिफ्ट सिटी की तरह सरकार ने सूरत में जो ड्रीम सिटी बनाया है वहां भी एक अलग से एरिया बनाकर लीकर की व्यवस्था करनी चाहिए. सूरत डायमंड बुर्स में विदेश से आने वाले वायर्स को लेकर सरकार ड्रीम सिटी में 7 स्टार होटल बनाये जाये और शराब बिक्री सेवन पर छूट करनी चाहिए. सूरत में हॉस्पिलिटी की सुविधा नहीं है जिसकी व्यवस्था सरकार को सूरत के ड्रीम सिटी प्रॉजेक्ट में करनी चाहिए.

देवेंद्र फडणवीस के बयान का नहीं पड़ेगा असर
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में बयान दिया था कि महाराष्ट्र से वह डायमंड उद्योग को पलायन नहीं करने देंगे. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस बयान को लेकर सूरत डायमंड बूर्स से जुड़े डायमंड कारोबारी और मीडिया कन्वीनर दिनेश नावडिया ने कहा कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान का कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा. सूरत डायमंड वुड्स उन्होंने किसी भी राज्य को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बनाया है जिसकी जहां इच्छा है वह वहां डायमंड कारोबार कर सकता है.

सूरत डायमंड बुर्स के फेल होने की बात गलत
दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग सूरत डायमंड बुर्स सफल होगी या नहीं इस तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं. कहा यह भी जा रहा है कि डायमंड बुर्स में बुकिंग करवाने वाले कई डायमंड कारोबारी भाइयों ने अपनी ऑफिस को बेचने के लिए भी निकाला है और बेच भी रहे हैं. इन तमाम अटकलें का जवाब देते हुए सूरत डायमंड बुर्स के मीडिया कन्वीनर दिनेश भाई नावडिया ने कहा कि सूरत डायमंड बुर्स में डायमंड कारोबारियो ने अपने ऑफिस की प्री बुकिंग करवाली थी. 6 साल पहले उन्होंने भी अपनी ऑफिस की बुकिंग करवा ली थी. अब किसी के व्यापार में कोई उतार चढ़ाव आया हो तो वह अपनी ऑफिस बेच भी सकता है लेकिन बेच उसी को सकता है जो सूरत डायमंड बुर्स के लिए बनाए गए मानकों में फिट बैठता हो. सूरत डायमंड बुर्स फेल हो जायेगा ऐसी बात मात्र अफवाह है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement