गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती के शिवम रॉ हाउस में शनिवार को हुए पार्सल ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी रुपेन और रॉकी उर्फ रोहन रावल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को ही पार्सल डिलीवरी करने वाले गौरव गढ़वी को गिरफ्तार कर लिया था. इसी के साथ पार्सल ब्लास्ट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डीसीपी भरत राठौड़ ने कहा कि पार्सल डिलीवरी करने वाले गौरव के बाद शनिवार की रात मुख्य आरोपी रुपेन बारोट और रॉकी उर्फ रोहन रावल को गिरफ्तार किया था. जिस वक्त दोनों की गिरफ्तारी हुई, उस वक्त वे कार में थे.कार में दो बम और देशी तमंचा भी था. बम और देशी तमंचा मुख्य आरोपी रुपेन ने खुद ही बनाया था. बीडीडीएस और एफएसएल टीम की मदद से बम को निष्क्रिय कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद-वडोदरा हाइवे पर भीषण हादसा... एसिड टैंकर और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, घंटेभर रुका रहा ट्रैफिक
इसलिए पार्सल में भेजा था बम
डीसीपी भरत राठौड़ ने कहा कि कुछ समय से रूपेन का उसकी पत्नी हेतल के साथ विवाद चल रहा था. 23 मार्च को रुपेन की पत्नी घर छोड़कर अपने मायके चली गई थी. रुपेन उसकी पत्नी के चले जाने की वजह बलदेव सुखड़िया को मानता था. बलदेव हाईकोर्ट में क्लर्क के तौर पर काम करता है. बारहवीं पास रुपेन ने बलदेव को मारने के लिए इंटरनेट से बम और तमंचा बनाने के लिए रिसर्च किया था. बम बनाने के लिए गंधक पाउडर और सर्किट का इस्तेमाल किया गया था. 12 वोल्ट की बैटरी और स्विच की मदद से बलदेव के घर पार्सल रुपेन ने ही भेजवाया था.
डीसीपी भरत राठौड़ ने कहा कि बलदेव के घर पार्सल लेकर गौरव गया था. उसने बम को बलदेव के घर में गमले में रख दिया था. बम ब्लास्ट का रिमोट रोहन के पास था. जब गौरव ने बम घर में रख दिया था, तभी रोहन ने बटन दबाकर ब्लास्ट कर दिया था.
बम और तमंचा बनाने के लिए चार महीने से रुपेन सक्रिय था. उसके घर से बम बनाने का रॉ मटेरियल मिला है. रिमोट का टेस्टिंग अपने घर पर रुपेन ने किया था. बम बनाने के बाद रुपेन ने पार्सल बनाया था. ब्लास्ट हुआ उसकी अगली रात रुपेन ने रोहन के हाथों पार्सल बलदेव के घर भेजा था लेकिन बलदेव घर नहीं था तो दूसरे दिन सुबह बलदेव को पार्सल देने गौरव को रुपेन ने भेजा था.
यह भी पढ़ें: मुंबई में छाएंगे बादल, अहमदाबाद में साफ रहेगा आसमान, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
हेतल के पिता और भाई को भी मारने का था प्लान
दूसरे दिन सुबह जब गौरव पार्सल देने गया तो बलदेव ने पार्सल नहीं मंगवाने की बात कही थी. हालांकि रोहन और गौरव को पता था कि पार्सल में बम है. योजना के मुताबिक गौरव को पार्सल बलदेव को देकर वहां से भागना था लेकिन वह भाग नहीं पाया और पकड़ा गया था. हेतल के पिता और भाई को भी बाकी के दो बम से उड़ाने की योजना रुपेन ने बनाई थी.