scorecardresearch
 

अहमदाबाद एयरपोर्ट से 2 करोड़ का गांजा जब्त, वियतनाम से लाकर सप्लाई करते थे तस्कर

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से पुलिस ने हाइब्रिड मारिजुआना (गांजा) लाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी वियतनाम से गांजा ले आते थे. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अहमदाबाद एयरपोर्ट से सोने की तस्करी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, पर इस बार दीवाली से 2 दिन पहले हाइब्रिड मारिजुआना लाने वाले 4 प्रवासियों को पुलिस ने पकडा है. बताया जाता है कि वियतनाम से 4 लोग 2.11 करोड़ का हाइब्रिड गांजा लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने सभी गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर डीसीपी जोन-4 डो. कानन देसाई और उनकी टीम ने एयरपोर्ट पर CISF की टीम के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गांधीनगर के पेथापुर की रहने वाली मनीषा खराड़ी नाम की लड़की अपने प्रेमी के लिए यह काम करती थी. 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: गांजा तस्करी की मुखबिरी करने पर बंधक बनाकर पीटा, 2 गिरफ्तार, 1 फरार

मनीषा ने अपने प्रेमी अशरफ खान उर्फ समीर पठान के कहने पर यात्रा से लौट रहे प्रवासियों से बैग कलेक्ट करने के बाद मुख्य आरोपी अशरफ खान को देने वाली थी. फिलहाल पुलिस ने एक महिला समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी अशरफ खान को ढूंढ रही है. अहमदाबाद डीसीपी जोन-4 कानन देसाई ने कहा कि 4 प्रवासी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे और उनके बैग में संदिग्ध पदार्थ होने की सूचना मिली थी.

Advertisement

जिसके आधार पर हमने एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम के साथ छापेमारी करके हाईब्रीड गांजा जब्त किया. एक बैग में 1.75 किलो हाईब्रीड गांजा लेकर आ रहा था. मोहम्मद कासम ने चारों आरोपियों को वियतनाम की ट्रिप पर भेजा था. इससे पहले आरोपी 2 ट्रिप कर चुके हैं. यह आरोपियों की तीसरी ट्रिप थी. मनीषा और अशरफ उर्फ समीर पठाण प्रेमी हैं. 

यह भी पढ़ें: मिर्ची की फसल के बीच उगा लिया गांजा, रातभर करते थे रखवाली, खेत का नजारा देख पुलिस भी चौंक गई

दोनों की तरफ से 4 से 5 दिन की ट्रिप पर अलग-अलग लोगों को भेजा जाता था.बैग के कुशन में गांजा छिपाया जाता था. हालांकि, आरोपी किस तरह से एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग से निकल गए, उसकी जांच की जा रही है. गांजा की हेरफेर के लिए अशरफ खान अलग-अलग लोगों को ग्रुप में वियतनाम भेजता था. वहां जाने का, घूमने फिरने का खर्चा भी वही उठाता था. जब वह आरोपी भारत लौटते वाले होते थे तो तब, सभी को 10 हजार रुपये के साथ एक बैग दिया जाता था जिसमें गांजा होता था. 

पूरी यात्रा के बदले में उनको सिर्फ इस बैग को भारत लाना होता था. यह बैग हाइब्रिड गांजा से भरा होता था. पकडे गए आरोपियों में से एक आरोपी सैयज मियाना रिक्शा चलाता है. उसका काम एयरपोर्ट से गांजा का बैग निकालना था, जब थाईलैंड से फ्लाइट आती तो मनीषा उसे बैग देकर रिक्शा में रख देती थी. इसके अलावा वह वियतनाम से मारिजुआना की तस्करी के लिए लोगों को ढूंढने का भी काम कर रहा था, ताकि उनकी तस्करी जारी रहे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement