scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: गांजा तस्करी की मुखबिरी करने पर बंधक बनाकर पीटा, 2 गिरफ्तार, 1 फरार

भिलाई में गांजा तस्करी की मुखबिरी करने वाले युवक को बंधक बनाकर पीटे जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद बदमाशों का बीच बाजार जुलूस निकाला. इस घटना में शामिल तीसरा आरोपी फरार है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
मुखबिर की पिटाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर की पिटाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के भिलाई में गांजा तस्करी की मुखबिरी करने वाले युवक को बंधक बनाकर पीटे जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपियों का बीच बाजार जुलूस निकाला. वहीं तीसरा आरोपी आयुष तिवारी अभी भी फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

दरअसल शारदा पारा कबीर कुटी के पास कैंप 2 निवासी शुभम नंदी (28) आजाद चौक पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे भिलाई तीन निवासी लावेश ठाकुर उर्फ लक्की (19) और आयुष तिवारी ने युवराज ठाकुर (20) को बंधक बना लिया था. इसके बाद एमपीईबी कॉलोनी के मकान में बंदकर उसे बुरी तरह से पीटा था. साथ ही आरोपियों ने अपनी दहशत फैलाने के लिए मारपीट का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था.  

मुखबिर को पीटे जाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने तीनों आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए. तीन दिन के अंदर आरोपी शुभम नंदी और लावेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार किया तीसरे की तलाश में जुटी

Advertisement

तीसरा आरोपी आयुष तिवारी फरार है और वो कुछ दिन पहले ही वो बाइक चोरी करने के मामले में जेल गया था. पुलिस नें दोपहर के समय दोनों आरोपियों का बीच बाजार जुलूस निकाला.  
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement