scorecardresearch
 

गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी के DNA का हुआ मिलान, कल राजकोट में होगा अंतिम संस्कार, जल्द परिजनों को सौंपा जाएगा पार्थिव शरीर

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत हो गई थी. रविवार को उनका डीएनए मैच पूरा होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर परिवार को जल्द सौंपा जाएगा. सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को राजकोट लेकर जाया जाएगा और वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा.

Advertisement
X
विजय रूपाणी का हुआ DNA मिलान (फाइल फोटो)
विजय रूपाणी का हुआ DNA मिलान (फाइल फोटो)

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान 12 जून को क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी मौत हो गई. अब रविवार की सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर उनका डीएनए मैच हुआ. उनके पार्थिव शरीर को जल्द ही परिवार को सौंपा जाएगा. सोमवार (16 जून) को उनके पार्थिव शरीर को स्टेट प्रोटोकल के साथ राजकोट ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार सरकारी सम्मान के साथ किया जाएगा.

अहमदाबाद सिविल में स्थित पोस्टमार्टम रूम पहुंचे गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और केबिनेट मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की डीएनए मैच होने की जानकारी दी है.

विजय रूपाणी एअर इंडिया के बोइंग 787 विमान से अहमदाबाद से लंदन अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे. लेकिन, वह विमान हादसे के शिकार हो गए. विमान में उनका सीट नंबर 2D था.

विमान हादसे के बाद अब तक कुल 32 लोगों का डीएनए का मिलान हो चुका है और 14 शवों को उनके परिजनों को सौंपा गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है. 

जिन शवों की पहचान हुई वह गुजरात और राजस्थान के अलग-अलग शहरों के रहने वाले थे, अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने संवाददाताओं को ये जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: म्यांमार में जन्म, PM मोदी के करीबी... प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले पूर्व CM विजय रूपाणी की कहानी

Advertisement

डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि पीड़ित लोग उदयपुर, वडोदरा, खेड़ा, मेहसाणा, अरवल्ली, अहमदाबाद और बोटाद जिले के रहने वाले थे. 

मृतकों के परिजनों से मिले स्वास्थ्य मंत्री, विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकोट में

स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा है कि विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकोट में किया जाएगा. साथ ही उन्होंने हादसे में मारे गए पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात की है. 

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में अब तक 270 लोगों ने जान गंवा दी है. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 10 क्रू मेंबर्स और दो पायलट थे. विमान में सवार एक यात्री को छोड़कर सभी लोगों की मौत हो गई है. 

दरअसल, एअर इंडिया का विमान एयरपोर्ट के पास स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज की इमारत से जाकर टकरा गई थी. जिसकी वजह से विमान में सवार लोगों की तो मौत हुई ही, साथ ही इमारत में जो लोग मौजूद थे उनमें से भी कई की मौत हुई और कई घायल हुए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement