गुजरात के पाटन ज़िले में दो बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध रूप से देश में रहने और फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए आधार कार्ड हासिल करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. एसपी वी.के. नाई ने शुक्रवार को बताया कि पकड़ी गईं महिलाओं की पहचान सुल्ताना (32) और ब्यूटी बेगम उर्फ रिया शाह (37) के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ये दोनों महिलाएं साल 2022 में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुईं और पाटन शहर में मूल पहचान छिपाकर रहने लगीं. दोनों को पाटन के एक होटल में नौकरी भी मिल गई थी. सुल्ताना ने गुजरात में रहते हुए दो बार शादी भी की थी, जबकि उसके पहले से बांग्लादेश में शादीशुदा होने और चार बच्चों की मां होने की पुष्टि हुई है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों महिलाओं ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से आधार कार्ड बनवाया और इनकी मदद से कोलकाता में एजेंट के जरिए बांग्लादेश में अपने परिजनों को पैसे भी ट्रांसफर करती थी.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत पुलिस ने पाटन शहर में 32 संदिग्धों की पहचान की थी और उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए थाने बुलाया गया था. इस प्रक्रिया में सुल्ताना और ब्यूटी बेगम के बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुल्ताना ने कबूल किया है कि बिहार के एक निवासी मोहम्मद अली की मदद से वह भारत में प्रवेश कर पाई. उसने सूरत में आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाया और वहीं दूसरी शादी का प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया. पुलिस को उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट और वहां की सरकार द्वारा जारी एक पहचान पत्र भी मिला है.
वहीं, ब्यूटी बेगम ने अहमदाबाद के दानीलीमड़ा इलाके के पते का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनवाया. दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान उसके पास से जन्म प्रमाणपत्र बरामद हुआ जिससे उसके बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई.